विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने की कांग्रेस ने मांग तो कर दी, लेकिन इसमें है एक बड़ा पेंच! जानें क्या है नियम
Paris Olympics: कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की टिप्पणी पर महावीर फोगट ने "राजनीतिक स्टंट" करार दिया. उन्होंने कहा, 'जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो उन्होंने गीता को डिप्टी एसपी तक नहीं बनाया था.
Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद हरियाणा सरकार ने विनेश फोगाट के लिए ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली सभी सुविधाएं और सम्मान देने का ऐलान किया है. इस बीच विनेश के लिए राज्यसभा सीट की मांग तेज हो गई है. क्योंकि अगले महीने 12 सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं. जबकि हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि फोगट को राज्यसभा के लिए नामित किया जाना चाहिए, मगर, राज्यसभा के नियमों से पता चलता है कि स्टार पहलवान पात्र नहीं होंगी.
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजी जाना चाहिए. लेकिन, राज्यसभा के नियमों से पता चलता है कि स्टार महिला पहलवान पात्र नहीं होंगी. क्योंकि उनकी उम्र 30 साल से कम है. नियमों के अनुसार, राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए किसी व्यक्ति की आयु सीमा 30 साल से कम नहीं होनी चाहिए. फिलहाल, विनेश फोगाट की उम्र 29 साल है. मगर, आगामी 25 अगस्त, 2024 को विनेश 30 साल की हो जाएंगी.
12 राज्यसभा सीटों पर 3 सितंबर को होंगे चुनाव
3 सितंबर को राज्यसभा की 12 सीटों पर चुनाव होंगे और उसी दिन रिजल्ट भी घोषित हो जाएंगे. इस दौरान हरियाणा में एक सीट इसलिए खाली है क्योंकि, कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक से लोकसभा चुनाव लड़ा था और 3.4 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.
4 दिन बाकी होने से विनेश फोगाट संसद पहुंचने से चूकी
चुनाव आयोग के अनुसार, राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है. ऐसे में अगर, कांग्रेस चाहे भी तो फोगाट पात्र नहीं होंगी, क्योंकि 25 अगस्त को उनकी आयु 30 साल की होगी. जो कटऑफ तिथि से केवल 4 दिन पीछे है.
अगर हमारे पास नंबर होता तो हम फोगाट को राज्यसभा भेजते- पूर्व CM हुड्डा
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि अगर हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के पास संख्या बल होता तो वह विनेश फोगाट को राज्यसभा के लिए मनोनीत करते. कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "...हमारे पास नंबर नहीं है, 28 विधायकों ने हमारा उम्मीदवार राज्यसभा सांसद नहीं बन सकता. अगर हमारे पास नंबर होता तो हम विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजते..."
हुड्डा सरकार में गीता फोगाट को नहीं बनाया था DSP- महावीर फोगाट
कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी को विनेश फोगट के चाचा महावीर फोगट ने "राजनीतिक स्टंट" करार दिया. महावीर फोगाट ने कहा कि जब हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में थी, तब उनकी बेटी पहलवान गीता फोगट को कई पदक जीतने के बावजूद राज्यसभा नहीं भेजा गया. इस दौरान महावीर फोगट ने कहा, "जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने गीता फोगट को क्यों नहीं भेजा? उन्होंने आगे कहा, "गीता फोगाट ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार सत्ता में थी, तो उन्होंने गीता को पुलिस उपाधीक्षक तक नहीं बनाया था.
यह भी पढ़ें: Parliament Session Live: राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, लोकसभा में पेश हुआ बैंकिंग कानून संशोधन बिल