Parliament Winter Session 2024: मनरेगा फंड पर चल रही चर्चा के दौरान सांसद कल्याण बनर्जी ने सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा फंड रोके जाने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, "अगर आपको बंगाली भाषा पसंद नहीं है तो आप बंगाल को पैसा नहीं देंगे?" कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब देते हुए कहा कि मोदी सरकार इस फंड का दुरुपयोग नहीं होने देगी. 


सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद में मनरेगा फंड पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा फंड जारी न किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा "अगर आपको बंगाली भाषा पसंद नहीं है तो आप बंगाल को पैसा नहीं देंगे?" इस पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मोदी सरकार मनरेगा फंड के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. 


शिवराज ने कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है और बिना ठोस योजना के किसी राज्य को फंड आवंटित नहीं किया जाएगा. साथ ही मंत्री ने विपक्ष पर अनावश्यक राजनीति करने का भी आरोप लगाया. ऐसे में माना जा रहा है कि बनर्जी के इस बयान ने संसद में तीखी बहस को जन्म दिया.


ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल का कहर जारी, घर के छत में गिरी चट्टान की वजह से 7 लोगों की मौत, राहुल गांधी ने जताया दुख