गुरुग्राम में पत्नी ने पति की करवाई हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर दी 650 ग्राम सोने की सुपारी
Grugram Murder: गुरुग्राम में एक पत्नी ने अपनी पति की हत्या की साजिश रची और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या भी करवा दी. जिस शख्स की हत्या की गई है वो एक नामी प्रॉपर्टी डीलर भी था.
Gurugram Crime: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है जहां पर एक पत्नी ने अपने पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करवा दी. इसके लिए उसने हत्यारे को 650 ग्राम सोने की सुपारी दी थी. जिस शख्स की हत्या हुई है वो एक प्रॉपर्टी डीलर था. इस प्रॉपर्टी डीलर की पहचान धर्मेश नाम के रूप में हुई है और इसकी उम्र 42 साल है.
पुलिस के मुताबिक, धर्मेश की पत्नी की नजर उसकी प्रॉपर्टी पर थी जिसकी वजह से हत्या को अंजाम दिया गया है. फिलहाल मोहम्मदीन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही धर्मेश की पत्नी ने कबूल किया है कि उसने अपने प्रेमी बबलू खान के साथ मिलकर उसकी हत्या की शाजिश रची और बाद में अपने प्रेमी बबलू खान के साथ शादी करने का प्लान बनाया था. हालांकि पुलिस ने अभी बबलू खान को पकड़ नहीं पाया है, वो फरार है.
प्रेमी बबलू खान को दिया 650 ग्राम सोना
धर्मेश की पत्नी ने पुलिस को ये भी बताया है कि पति हत्या से पहले उसने बबलू खान को 650 ग्राम सोना दिया था. ताकि अपने पति की हत्या के बाद बबलू खान से शादी कर सके. पुलिस के मुताबिक एक बड़ी बात ये सामने आई है कि गिरफ्तार हुए धर्मेश की पत्नी नीतू और मोहम्मदीन दोनों ही उत्तर प्रदेश के संभल के रहने वाले हैं.
20 साल की शादी, 2 बच्चे
हैरानी इस बात की है कि नीतू और धर्मेश की शादी को 20 साल हो चुके थे और इन लोगों के 2 बच्चे भी थे. इस बात की जानकारी एसीपी क्राइम प्रीत पाल सिंह ने दी है. उनके मुताबिक नीतू की जान पहचान बबलू खान से उसकी नौकरानी ने कराई थी. पूछताछ में पता चला कि नीतू को पहली वाली नौकरानी पर धर्मेश के साथ अफेयर होने का शक हुआ तो उसने उसे निकाल दिया और कुछ दिन बाद एक नई नौकरानी को काम करने के लिए रख लिया. इसी नौकरानी ने बबलू खान से नीतू की जान पहचान कराई थी.
ये भी पढ़ें: Haldwani: लूटपाट के इरादे से पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या, चार दिन के बाद ऐसे गिरफ्त में आया आरोपी