कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी ‘जुदाई’, इस फिल्म में पैसों के लिए एक पत्नी अपने पति को प्रेमिका को सौंप देती है और तलाक लेकर उनकी शादी भी करा देती हैं. ये तो थी फिल्म की कहानी लेकिन असल जिंदगी में भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल बता दें कि यहां एक पत्नी ने डेढ़ करोड़ रुपये लेकर अपने पति को उसकी प्रेमिका को सौंप दिया.


नाबालिग लड़की ने पैरेंट्स के बीच सुलह कराने की लगाई थी गुहार


ये हैरान कर देने वाला मामला फैमिली कोर्ट में आया था. जिसमें एक नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया था कि उसके पिता का अपने कार्यालय में काम करने वाली एक महिला के साथ प्रेम संबंध हैं. इस वजह से उसकी मां और पिता के बीच आए दिन झगड़े होते रहते हैं. हर समय घर का माहौल तनावग्रस्त होने की वजह से वह और उसकी बहन पढ़ाई भी नहीं कर पाते हैं. नाबालिग लड़की ने फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता राजानी के पास अपने पैरेंट्स के बीच सुलह कराने की गुहार लगाई थी.


पति-पत्नी के बीच एक शर्त पर हुआ समझौता


नाबालिग की शिकायत के बाद पति-पति को कोर्ट में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया. जिसके बाद पता चला कि पति का उम्र में उससे बड़ी महिला के साथ अफेयर है जो उसी के ऑफिस में काम करती हैं. पति और उसकी प्रेमिका साथ रहना चाहते थे लेकिन पत्नी को ये मंजूर नहीं था. ऐसे में पति-पत्नी की कई बार काउंसलिंग की गई और आखिरकार दोनों के बीच एक शर्त पर समझौता हुआ.


प्रेमिका से लिए डेढ करोड़


दरअसल पत्नी ने प्रेमिका से एक फ्लैट और करीब 27 लाख रुपये लेकर अपने पति को उसके साथ रहने की इजाजत दे दी. काउंसलर ने बताया कि पत्नी का कहना था कि शादी के इतने साल हो जाने के बाद उसके और उसके पति के बीच संबंध अच्छे नहीं है और उसके साथ उसे भी रहना अब मंजूर नहीं है. इसलिए उसने अपने फ्यूचर और बेटियो के भविष्य को सुधारने के लिए पति को पैसे लेकर छोड़ना स्वीकर कर लिया है. पत्नी ने परेशान न करने का समझौता भी किया है.


ये भी पढ़ें


देश पर मंडराया 'बर्ड फ्लू' का खतरा, हिमाचल में हुई 1800 प्रवासी पक्षियों की मौत, एमपी-गुजरात में भी हालात बुरे


ममता बनर्जी का जन्मदिन आज, कैसे 'दीदी' एक योद्धा से विजेता के रूप में उभरीं, जानें सबसे बड़ा किस्सा