केरल के वायनाड जिले के मेप्पडी स्थित रिजॉर्ट में एक जंगली हाथी ने एक महिला पर्यटक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह हैरान करने वाली घटना शनिवार रात आठ बजे वर्षावन स्थित रिजॉर्ट में हुई.
परिवार के दो सदस्यों के साथ रिजॉर्ट आई थी महिला
पुलिस ने ये भी बताया कि महिला पर्यटक का नाम शहाना था और वह कन्नूर की रहने वाली थी. वह कॉलेज में प्रवक्ता पद पर तैनात थी. उन्होंने बताया कि वह परिवार के दो सदस्यों के साथ रिजॉर्ट आई थी और तंबू में रह रही थी. पुलिस के मुताबिक रिजॉर्ट जंगल के पास है जहां पर अक्सर जंगली हाथी आते रहते हैं.
डीएम ने रिजॉर्ट का दौरा कर तहसीलदार से रिपोर्ट तलब की
पुलिस ने जानकारी दी कि जंगली हाथी की चिंघाड़ने की आवाज सुनकर महिला और दो अन्य लोग तंबू से बाहर आए थे उसी दौरान हाथी ने उनपर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि दो अन्य लोग सुरक्षित भागने में कामयाब रहे लेकिन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद वायनाड की जिलाधिकारी अदीला अब्दुल्ला ने रिजॉर्ट का दौरा किया और तहसीलदार से रिपोर्ट तलब की है.
ये भी पढ़ें
Exclusive: नेताजी की जयंती पर ममता हुईं नाराज तो कैलाश विजयवर्गीय ने पूछा- 'राम के नारे से किसी का अपमान कैसा'
BJP सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान, कहा- 'कांग्रेस ने करवाई सुभाष चंद्र बोस की हत्या, नेहरू-गांधी से ज्यादा लोकप्रिय थे'
केरल: जंगली हाथी ने महिला पर्यटक को कुचला, अस्पताल में हुई मौत
एबीपी न्यूज़
Updated at:
24 Jan 2021 03:42 PM (IST)
केरल के वायनाड जिले के मेप्पडी स्थित रिजॉर्ट में एक जंगली हाथी ने एक महिला पर्यटक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
महिला पर्यटक वह कन्नूर की रहने वाली थी और कॉलेज में प्रवक्ता पद पर तैनात थी. वह परिवार के दो सदस्यों के साथ रिजॉर्ट आई थी और तंबू में रह रही थी.
फाइल फोटो
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -