I.N.D.I.A का हिस्सा नहीं रहेगी AAP? सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी के बाद आप सांसद ने दिया जवाब
सुशील कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि राजनीतिक संरक्षण के लिए सुखपाल सिंह खेहरा कांग्रेस में शामिल हुए थे. उनके साथियों को 10 साल की सजा सुनाई गई थी.
विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच टकराव बढ़ गया है. कांग्रेस ने आप सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है, जिस पर आप सांसद सुशील गुप्ता ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जब सुखापल सिंह खेहरा दोषी नहीं थे तो कांग्रेस की सरकार में उनकी गिरफ्तारी क्यों हुई थी. वहीं, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का हिस्सा बने रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर टॉप लीडरशिप फैसला करेगी.
सुशील गुप्ता ने कहा, 'पंजाब कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहते हैं जब पंजाब नशे में डूबा हुआ था. अकाली सरकार के दौरान मामला सामने आया. पंजाब में फिर कांग्रेस की सरकार आई फिर सुखपाल खेहरा गिरफ्तार भी हुए और उनके साथी को भी कांग्रेस की सरकार ने गिरफ्तार करवा दिया. अगर वो तब दोषी नहीं थे तो कांग्रेस ने गिरफ्तार क्यों करवाया?'
सुशील गुप्ता ने कहा, राजीनित संरक्षण के लिए कांग्रेस में आए सुखपाल
सुशील गुप्ता ने कहा, 'राजनीतिक संरक्षण देने के लिए सुखपाल खेहरा ने अपनी पार्टी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर ली ताकि सरकार से संरक्षण मिल सके और उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन उनके साथी को 10 साल की सजा हो गई और ये बचते रहे. सेशन जज ने एक SIT का गठन किया और फिर जांच के बाद यह गिरफ्तारी हुई है. ये एक पुराना मामला है. कांग्रेस सरकार में भी उनकी गिरफ्तारी हुई है और अगर कांग्रेस तब सही थी तो आज ये मुद्दा नहीं उठाना चाहिए.'
I.N.D.I.A का हिस्सा बने रहने पर कही ये बात
क्या AAP I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी? इस पर सुशील गुप्ता ने कहा, 'ये गठबंधन करवाना टॉप लीडरशिप का काम है क्षेत्रीय नेता हमेशा अपना दमखम दिखाते रहते हैं. हरियाणा में कांग्रेस एक भी सीट अपने दम पर नहीं जीत पाई थी तो फिर कैसे अपनी बात कर रहे हैं. दिल्ली में भी पिछले 3 बार से वह एक भी सीट नहीं जीत पाए हैं. पंजाब में पूरी तरह से हारे हैं. पंजाब हरियाणा में उनकी लोकल टीम कुछ भी कहती रहे, लेकिन राष्ट्रीय हित में जो भी फैसला होगा इसमें आम आदमी पार्टी के टॉप लीडरशिप सभी के साथ बैठकर फैसला करेगी.' उन्होंने आगे कहा कि आप भी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है यह पंजाब कांग्रेस नेता क्या चाहते हैं वो अलग है. मैं नहीं समझता कि बीजेपी की तरह कांग्रेस की लीडरशिप भी अपराधियों को बचाने के लिए ऐसा कोई कदम उठाएगी.
केजरीवाल आवास को लेकर CBI जांच पर क्या बोले?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आवास को लेकर सीबीआई जांच को लेकर सुशील गुप्ता ने कहा, 'आम आदमी पार्टी अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य सेवा देने के लिए जानी जाती है. फ्री सस्ती बिजली-पानी देने का काम आम आदमी पार्टी करती है. बीजेपी तो धर्म की राजनीति करती है. अरविंद केजरीवाल के ये बढ़ते कदमों को रोकने के लिए पहले मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को गिरफ्तार कराया और अब ये किया जा रहा है. ये भी टाय-टाय फिस्स निकलेगा. इसमें कुछ नहीं निकलने वाला. बीजेपी आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश करती है. केजरीवाल को रोकने की कोशिश करती है, लेकिन कुछ होने वाला नहीं इसी हताशा में यह सब किया जा रहा है.'
यह भी पढ़ें:
न सीएम कैंडिडेट किया घोषित न अब तक दिया टिकट, मध्य प्रदेश में मामा पर 'मौन' बीजेपी चल रही कौन सी चाल?