हैदराबाद. उत्तर प्रदेश में ठीक एक साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. यूपी के विधानसभा चुनावों पर एआईएमआईएम की भी नजरें हैं. एआईएमआईएम अन्य दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव में ताल की तैयारी कर रही है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के साथ चुनाव लड़ने के इरादे जता चुके एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव को भी साथ लाने की तैयारी कर रहे हैं. ओवैसी ने इसके संकेत भी दिए हैं.


दरअसल, हैदराबा में पत्रकारों के साथ बातचीत में ओवैसी ने कहा, "गुजरात में हम 7 सीटें जीते हैं, हमारा काम चल रहा है. उत्तर प्रदेश की चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, राजभर साहब के साथ जाऊंगा, शिवपाल यादव से भी बातचीत चल रही है.”


वैक्सीन को लेकर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने कोरोना के टीके को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा. ओवैसी ने कहा, ""जर्मन सरकार ने कहा था कि कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन 18-64 साल से उम्र के लोगों के लिए कारगर है. 64 साल से ज्यादा उम्र के लिए कारगर नहीं है. तो क्या इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत बॉयोटेक का कोवाक्सिन (Covaxin) टीका लिया है?"


आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीकाकरण का पहला डोज ले लिया है. जिस पर ओवैसी ने कहा, "ये बात साफ होनी चाहिए कि कोविशील्ड टीका 64 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कारगर नहीं है. हमारा यह संकोच केंद्र सरकार दूर करें क्योंकि वैक्सीन सभी को लेनी है."


वहीं, ओवैसी ने ये भी कहा कि, प्रधानमंत्री से गुजारिश है कि जर्नलिस्ट्स और वीडियो जर्नलिस्ट्स को भी वैक्सीन दिया जाए. मीडियाकर्मियों ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार को लेकर सवाल किया जिस पर असदुद्दीन ने कहा कि समय आने पर पूरी जानकारी दूंगा. तमिलनाडु में हम चुनाव लड़ेंगे, हमारी यूनिट वहां काम कर रही है.


यह भी पढ़ें.


Ganga MahaAdhiveshan: किसान आंदोलन पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- इसके पीछे विपक्ष और वामपंथी