Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने की चर्चा जोरों पर हैं. अब इन दावों को नीतीश के मंत्री संजय कुमार झा ने सिरे से खारिज कर दिया है. संजय कुमार झा ने कहा है कि ये एक अफवाह है और नीतीश कुमार बिहार में मुख्यमंत्री के रूप में पूरे कार्यकाल के लिए अपनी सेवाएं देना जारी रखेंगे. मैं सभी से इस तरह के दुष्प्रचार से दूर रहने का आग्रह करता हूं.
संजय कुमार झा ने ट्वीट कर बताई सच्चाई
संजय कुमार झा ने ट्वीट किया, ''मुझे इस अफवाह पर आश्चर्य हो रहा है कि सीएम नीतीश कुमार राज्यसभा जाने पर विचार कर रहे हैं! यह अफवाह शरारती तत्वों ने फैलाई है और सच्चाई से बहुत दूर है. उनके पास बिहार की सेवा करने का जनादेश है और मुख्यमंत्री के रूप में पूरे कार्यकाल के लिए वह ऐसा करना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, ''नीतीश कुमार साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा थे और लोगों ने इस गठबंधन को सत्ता में लाने के लिए वोट किया था. लोगों की सेवा करने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता और बिहार को बदलने की क्षमता पवित्र है. मैं सभी से इस तरह के दुष्प्रचार से दूर रहने का आग्रह करता हूं.''
नीतीश ने क्या कहा था?
दरअसल, नीतीश कुमार की टिप्पणी से अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह उपराष्ट्रपति बनाए जा सकते हैं. कुमार ने कहा कि वह राज्य विधानमंडल में दोनों सदनों और लोकसभा के सदस्य रहे हैं और राज्यसभा में एक कार्यकाल से उनका राजनीतिक सफर पूरा हो जाएगा. कुमार की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, ‘‘जाना ही चाहिए. सभी लोग चाहेंगे कि चले जाएं.’’
खत्म हो रहा है वेंकैया नायडू का कार्यकाल
मीडिया का एक वर्ग में ऐसी खबरें आई हैं कि नीतीश कुमार एक शीर्ष संवैधानिक पद के लिए दिल्ली जा सकते हैं. खबरों में यह भी दावा किया गया है कि वह राज्य में एक नए ‘‘सत्ता हस्तांतरण’’ के फार्मूले के लिए सहमत हो सकते हैं, जहां बीजेपी को अपना मुख्यमंत्री बनाने की अनुमति दी जा सकती है. अगले कुछ महीनों में (उपराष्ट्रपति के तौर पर) वेंकैया नायडू का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
बीजेपी ने 2020 के विधानसभा चुनावों में नीतीश की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की थी. बहरहाल, सबकी नजरें कुमार के अगले कदम पर है जिन्होंने 2020 में एक चुनावी रैली में विधानसभा चुनाव को अपना ‘आखिरी चुनाव’ बताया था.
यह भी पढ़ें-