ब्रिटेन की कोर्ट में बोला नीरव मोदी- ‘भारत प्रत्यर्पण का आदेश दिया तो आत्महत्या कर लूंगा’
नीरव मोदी 19 मार्च को गिरफ्तारी के बाद दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में है. भारत सरकार के अनुरोध पर स्कॉटलैंड यार्ड (लंदन पुलिस) ने प्रत्यर्पण वारंट की तामील करते हुए उसे गिरफ्तार किया था .
![ब्रिटेन की कोर्ट में बोला नीरव मोदी- ‘भारत प्रत्यर्पण का आदेश दिया तो आत्महत्या कर लूंगा’ Will commit suicide if extradited to India, says Nirav Modi after UK court rejects bail plea ब्रिटेन की कोर्ट में बोला नीरव मोदी- ‘भारत प्रत्यर्पण का आदेश दिया तो आत्महत्या कर लूंगा’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/07140400/nirav-modi-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लंदन: पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी ने ब्रिटेन की कोर्ट से धमकी भरे लहजे में कहा है कि अगर मुझे भारत प्रत्यर्पण करने का आदेश दिया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा. लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में 48 साल के हीरा कारोबारी नीरव मोदी की याचिका पर सुनवाई हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरव मोदी ने कोर्ट से जेल में तीन बार हमला होने की बात भी कही है.
अदालत ने नीरव मोदी की दलील को किया अनसुना
ब्रिटेन की कोर्ट ने कल नीरव मोदी की नई जमानत याचिका भी खारिज कर दी. इससे नीरव मोदी को तगड़ा झटका लगा है. नीरव ने मुचलके के तौर पर 40 लाख पाउंड की भारी धनराशि का भुगतान करने के साथ ही संदिग्ध आतंकवादियों के समान निगरानी में रखे जाने की पेशकश की थी, लेकिन अदालत ने उसकी दलील को अनसुना कर दिया.
न्यायाधीश एम्मा अर्बथनॉट ने कहा कि ‘‘अतीत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भविष्य में क्या हो सकता है.’’ न्यायाधीश ने कहा कि वह अब भी नहीं मानती हैं कि वह सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेगा और मई 2020 में मुकदमे के दौरान अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर देगा. न्यायाधीश ने कहा कि नीरव ने खुद माना है कि वह ‘‘अवसाद’’ में है और यह ऐसी वजह नहीं है कि वह जमानत से इंकार के पुराने आदेश को बदल दें.
भारतीय मीडिया को खबरें लीक होने पर कोर्ट ने जाहिर की नाराजगी
न्यायाधीश ने नीरव मोदी की नयी जमानत याचिका के बारे में पिछले महीने भारतीय मीडिया को खबरें लीक करने की भी आलोचना की. खबरों में गोपनीय चिकित्सा रिपोर्ट के जरिए उसकी मानसिक स्थिति के बारे में बताया गया था. न्यायाधीश ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि डॉक्टरों की रिपोर्ट लीक हुई . ऐसा नहीं होना चाहिए. इससे अदालत के प्रति भरोसा घटेगा.
नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से जुड़े दो अरब डॉलर के धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में भारत को प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है. जमानत के लिए चौथी कोशिश के तहत नीरव ने वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में न्यायाधीश एम्मा अर्बथनॉट के सामने याचिका दी थी. सुनवाई के बाद वापस उसे वैंड्सवर्थ जेल भेज दिया गया. अब चार दिसंबर को वीडियो लिंक के जरिए इसी अदालत में उसकी पेशी होगी.
19 मार्च से जेल में बंद है नीरव मोदी
नीरव मोदी 19 मार्च को गिरफ्तारी के बाद दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में है. भारत सरकार के अनुरोध पर स्कॉटलैंड यार्ड (लंदन पुलिस) ने प्रत्यर्पण वारंट की तामील करते हुए उसे गिरफ्तार किया था .
यह भी पढ़ें-‘सामना’ में शिवसेना का BJP पर हमला, कहा- कई मंत्रियों को अपनी सरकारी गाड़ी-बंगला जाने की चिंता
अयोध्या केस: फैसले से पहले पीएम मोदी की मंत्रियों को नसीहत- सौहार्द बनाए रखने में करें मदद महंगाई से राहत नहीं: दिल्ली में 100 रुपए किलो तक पहुंचे प्याज के दाम, सरकार ने लिया आयात करने का फैसला IND vs BAN: राजकोट में आज 'करो या मरो' का मैच, अगर हारी टीम इंडिया तो गंवा देगी सीरीजट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)