ABP C-Voter Opinion Poll: क्या 'गुजरात परिवर्तन संकल्प यात्रा' से कांग्रेस को होगा फायदा? चौंका रहे सर्वे के नतीजे
Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस ने गुजरात परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत पांच यात्राएं निकाल रही है.
ABP C-Voter Opinion Poll: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) की डुगडुगी बज चुकी है. इस चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. इस बार गुजरात विधानसाभा का चुनाव त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है, क्योंकि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी गुजरात के चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है. वहीं, गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस ने गुजरात परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत पांच यात्राएं निकाल रही है.
दरअसल, कांग्रेस की ये पांच यात्राएं यात्रा कच्छ के भुज, सौराष्ट्र के सोमनाथ, उत्तरी गुजरात के वडगाम, मध्य गुजरात के बालासिनोर और दक्षिण गुजरात के जंबूसर से शुरू हुई हैं. इस यात्रा के दौरान 145 जनसभाएं और 95 रैलियां होंगी. इन यात्राओं के जरिए कांग्रेस 5,432 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. कांग्रेस ने इन यात्राओं को परिवर्तन संकल्प यात्राओं का नाम दिया गया है. चलिए जानते हैं चुनावी मूड क्या है? एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्व में कुछ अहम खुलासे हुए हैं. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है.
गुजरात परिवर्तन संकल्प यात्रा से कांग्रेस को फायदा होगा?
- हां 42%
- नहीं 58%
दो चरण में होगा विधानसभा का चुनाव
गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. पहले चरण में 1 दिसंबर और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. 8 दिसंबर को गुजरात की सभी 182 सीटों के नतीजे आएंगे. पहले चरण में 1 दिसंबर को 89 और दूसरे चरण में 93 सीटों पर चुनाव 5 दिसंबर को होगा. गुजरात में पिछले 6 चुनावों से कांग्रेस विपक्ष में है. सत्ता में आने के लिए लगातार संघर्ष कर रही कांग्रेस के लिये इस चुनाव में चुनौती बढ़ गई है.
Note: गुजरात का मूड जानने के लिए सी-वोटर (C-VOTER) ने सबसे ताजा ओपिनियन पोल किया है. अक्टूबर महीने में किये गये इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए ABP न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ेंः
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात की सबसे हॉट सीट जो सीधा चुनती है CM, पाटीदार समाज का है दबदबा