क्या कल कांग्रेस अध्यक्ष के रूप मे राहुल गांधी का आख़िरी दिन होगा?
या तो कल कांग्रेस वर्किंग कमिटी सहमति बनाकर पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लेगी या फिर एक नेताओं का समूह बनाया जाएगा जो अगले कांग्रेस अध्यक्ष को चुनेगा जैसा कि राहुल गांधी ने अपने इस्तीफ़े में भी लिखा था कि एक नेताओं का समूह बनाकर कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाए.
नई दिल्लीः शनिवार को कांग्रेस वर्किग कमेटी बैठक होगी जिसको लेकर क़यास लगाए जा रहे है कि कल कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने वाला है लेकिन कांग्रेस सूत्रों की माने तो ये ज़रूरी नहीं कि कल ही फ़ैसला हो जाएगा. दरअसल कांग्रेस के सीनियर नेताओं का कहना है कि अगर एक नाम पर सहमति बन जाती है तो ठीक है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस वर्किग कमेटी के पास दो विकल्प बचेंगे
- पहला , कांग्रेस वर्किग कमेटी एक नाम पर सहमति बनाकर नया अध्यक्ष चुन लेगी.
- दूसरा, अगर एक नाम पर सहमति नहीं बन पाती है तो एक नेताओं का समूह बनाया जाएगा जो अगले कांग्रेस अध्यक्ष को चुनेगा जैसा कि राहुल गांधी ने अपने इस्तीफ़े में भी लिखा था कि एक नेताओं का समूह बनाकर कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाए.
इससे पहले 25 मई को लोकसभा चुनाव की हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने इस्तीफ़े की पेशकश की थी. साथ ही ये भी कहा था कि आप लोगों में से कई लोग प्रियंका गांधी का नाम आगे करेंगे. मैं पहले ही बोल देता हूं गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष चुन लीजिए.
उसके बाद 4 जून को राहुल गांधी ने आधिकारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और अपने पत्र में राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि मैंने ज़िम्मेदारी लेकर इस्तीफ़ा दे दिया लेकिन बाकि लोगों की भी जवाबदेही तय होनी चाहिए. अब कल कांग्रेस कमेटी की बैठक में सबसे पहले राहुल गांधी का इस्तीफ़ा मंज़ूर होगा और उसके ये देखना होगा कि कल कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलता है या फिर एक समूह बनाकर ये मामला और आगे के लिए लटकने वाला है.
जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान को भारत ने लताड़ा, कहा- आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने से बाज आए
शिवसेना ने कहा- पाकिस्तान का कूटनीतिक संबंधों में कमी लाने का फैसला महत्वहीन, वह और कर क्या सकता है ? मकान खरीदार भी माने जाएंगे बिल्डर के कर्ज़दाता, SC ने कानून में बदलाव को सही ठहराया