नई दिल्लीः दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए अब दिल्ली के व्यापारी संघ इस बात पर चर्चा करने लगे हैं कि क्या दिल्ली के बाजारों को बंद करना चाहिए, जिससे कि लगातार बढ़ती इस बार महामारी से बचा जा सके? कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने दिल्ली के व्यापारियों से सवाल पूछा है कि बाजार बंद करने को लेकर उनकी क्या राय है? व्यापारियों के जवाब के आधार पर व्यापारी संघ अपने सुझाव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के एलजी अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंचाएगा.


सीएम और डिप्टी सीएम के बयान से व्यापारियों में है डर का माहौल
सीएआईटी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा व्यक्त की गई आशंका के मद्देनजर व्यापारियों से सुझाव मांगा है. बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि जिस तरह के हालात हैं उस हिसाब से 31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले 5.50 लाख तक पहुंच सकते हैं. व्यापारी संघ का कहना है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बयान से व्यापारियों में चिंता का माहौल है और व्यापारी डरे हुए हैं.


व्यापारी संघ ने शुरू किया व्यापारियों के बीच सर्वे
सीएआईटी के मुताबिक दिल्ली की वर्तमान स्थिति को देखते हुए दिल्ली के प्रमुख व्यापारी संगठनों के बीच यह सर्वे शुरू करवाया जा रहा है. जिसमें इस बात के लिए भी राय मांगी गई है की कोरोना से हो रही बदतर स्थिति और समुचित चिकित्सा व्यवस्था के अभाव को देखते हुए क्या दिल्ली के बाज़ारों को फिलहाल बंद कर देना चाहिए?


व्यापारी संघ ने व्यापारियों से पूछे 6 सवाल


- क्या आपको लगता है की दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं?


- क्या आपको लगता है की मार्केटों के खुले रहने से कोरोना संक्रमण मार्केटों में फैलेगा?


- क्या आप सहमत है की दिल्ली में चिकित्सा सुविधाएं कोरोना केसों में वृद्धि के अनुपात में पर्याप्त हैं?


- क्या आप कोरोना  के मामले बढ़ते रहने से चिंतित हैं?


- क्या दिल्ली के व्यापारियों तथा ग्राहकों को कोरोना से बचाने के लिए फिलहाल बाजार बंद किया जाना जरूरी है


-और अगर नहीं तो आपका सुझाव क्या है?


जवाब के आधार पर तय होगी आगे की रणनीति
व्यापारी संघ का कहना है की एक बार जब सभी व्यापारियों की राय व्यापारी संघ तक आ जाएगी उसके बाद उसका विश्लेषण करने के बाद कोई फैसला किया जाएगा.


SC ने पूछा- क्या मोरेटोरियम अवधि में स्थगित EMI पर बैंक ब्याज लगाएंगे? RBI से अगले हफ्ते जवाब देने को कहा