Devendra Fadnavis: बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. वो पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं. उनके अलावा भूपेन्द्र यादव और धर्मेंद्र प्रधान का नाम भी सामने आ रहा है. 


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस सरकार से हटकर संगठन में काम करने की इच्छा जताई थी. उस समय केंद्रीय नेतृत्व ने उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया था. लेकिन अब मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. 


हाल में ही की थी PM मोदी से मुलाकात 


 जेपी नड्डा पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी को संभाल रहे थे. लेकिन इस बार उन्हें मोदी सरकार में स्वास्थय मंत्री बनाया गया है. ऐसे में लंबे समय से बात को लेकर चर्चा चल रही है कि पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा. खबरों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस अब इस भूमिका में नजर आ सकते है. हाल में ही उन्होंने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी की थी. इस मुलाकात की कई फोटोज को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'पीएम नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद महाराष्ट्र के साथ हमेशा ही रहा है और आगे भी रहेगा. उनसे मिलकर हर बार एक नई ऊर्जा मिलती है, उनका मार्गदर्शन मिलता है. 


 




इस मुलाकात के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आलाकमान उन पर भरोसा जता सकता है. लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की पेशकश रखी थी, लेकिन बीजेपी नेतृत्व ने इसे स्वीकार नहीं किया था. इससे साफ पता चलता है कि आलाकमान को उन पर कितना भरोसा है. 


क्यों है देवेंद्र फडणवीस 'परफेक्ट कैंडिडेट'


प्रधानमंत्री मोदी के साथ देवेंद्र फडणवीस के रिश्ते अच्छे हैं. उनके अलावा वो अमित शाह के भी करीबी हैं. देवेंद्र फडणवीस की RSS में भी अच्छी पकड़ है. वो मोहन भागवत के भी करीबी हैं और खुद नागपुर से भी हैं. इस वजह से वो पार्टी और संघ के बीच कड़ी का भी काम कर सकते यहीं. इसी वजह से उन्हें परफेक्ट कैंडिडेट माना जा रहा है.