'दोषियों को कड़ी सजा दिलाएंगे, दूसरी लड़की चश्मदीद', कंझावला कांड पर जानें क्या बोली दिल्ली पुलिस
Delhi Kanjhawala Case: पुलिस ने 90 सेकेंड की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने किसी मीडियाकर्मी के सवालों को जवाब ना लेते हुए अपना बयान दिया.
Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली का कंझावला (Kanjhawala) में लड़की को कार से घसीटने का मामले में पुलिस का एक्शन तेज हो गया है. वहीं, इस बीच पुलिस की ओर से आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें उन्होंने मामले का अपडेट दिया है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलायी जाएगी.
दरअसल, पुलिस ने आज 90 सेकेंड की प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने किसी मीडियाकर्मी के सवालों को जवाब ना लेते हुए अपनी बात रखी. पुलिस ने कहा, "इस घटना के दौरान मृतका के साथ एक और लड़की थी. उसे इस घटना में कोई चोट नहीं लगी और वो उठकर वहां से चली गई थी. इस मामले में अब तक जो जांच हुई है उसका नतीजा ये रहा कि अब हमारे पास इस पूरे घटनाक्रम की चश्मदीद है."
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया, "ये चश्मदीद लड़की पुलिस का जांच में साथ दे रही है. 164 सीआरपीसी के तहत इस लड़की का बयान दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस के लिए इस लड़की का बयान आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. इसके अलावा मामले में अभी जांच जारी है." पुलिस ने आगे कहा कि हमारी कोशिश है कि जल्द ही इस पूरे मामले की जांच कर ली जाएगी और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.
मृतका का आरोपियों से कोई संपर्क नहीं
वहीं, इससे पहले पुलिस सूत्रों ने कहा कि अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपियों ओर मृतका के बीच किसी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हुआ था. ये मामला केवल एक्सीडेंट के तौर पर अब तक दिख रहा है.
यह भी पढ़ें.