नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जानकी जन्मभूमि के दर्शन किए और पूजा पाठ की. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने नेपाल के जनकपुर जाने वाले हैं, जहां सीता जी का भव्य मंदिर है. शायद इसीलिए बीजेपी सीता माता के मंदिर को भव्य बनाकर हिंदू वोटरों को लुभाने की तैयारी है.
बता दें कि राम मंदिर का मामला हर चुनाव से पहले देश में बड़ा मुद्दा बन जाता है. लेकिन मोदी सरकार में सत्ता रहने के बाद भी राम मंदिर का मामला सुलझा नहीं है. हालांकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट है.
मान्यताओं के मुताबिक, सीतामढ़ी के पुनौरा में माता सीता का जन्म हुआ था. पुनौरा में अभी भी सीता मंदिर और सीता कुंड है लेकिन उतना विकसित नहीं है. सीतामढ़ी शहर में भी जानकी स्थान है जहां सीता माता का बड़ा मंदिर है. सीतामढ़ी से सटे नेपाल के जनकपुर में सीता महल है जो आस्था का बड़ा केंद्र है.
राम के नाम पर बीजेपी हिंदुओं को एकजुट करती रही है. बताया जा रहा है कि रामायण सर्किट के तहत सीता मंदिर का विकास किया जा रहा है. लेकिन ये तो साफ है कि माता सीता के नाम पर सियासत होगी और देश की सवा सौ लोकसभा सीटों पर असर देने की कोशिश होगी.
बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार (जेडीयू अध्यक्ष) ने बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाई है और उन्होंने एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस) का दामन भी थाम लिया है.
क्या 2019 के चुनाव में 'सीता मइया' दिलाएंगी बीजेपी को सत्ता?
एबीपी न्यूज़
Updated at:
24 Apr 2018 08:37 PM (IST)
बिहार में नीतीश कुमार (जेडीयू अध्यक्ष) ने बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाई है और उन्होंने एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस) का दामन भी थाम लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -