केरल: BJP नेता के बिगड़े बोल, 'हमले हुए तो घर में घुसकर आंखें निकाल लेंगे'
लंबे समय से कन्नूर बीजेपी-आरएसएस और लेफ्ट कार्यकर्ताओं के खूनी संघर्ष का केंद्र बना हुआ है. कल एक और RSS कार्यकर्ता को निशाना बनाया गया. जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नई दिल्ली: बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव और महाराष्ट्र की प्रभारी सरोज पांडेय ने विवादित बयान दिया है.. केरल में संघ-बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या मामले पर सरोज पांडे ने कहा अगर अब हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ या किसी ने आंख दिखाई तो हम घर में घूसकर आंख निकाल लेंगे.
केरल में बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में बीजेपी ने हाल ही में कन्नूर से लेकर त्रिवेंद्रम तक जनरक्षा यात्रा निकाली थी और केरल की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की थी. बीजेपी के मुताबिक अकेले केरल के सीएम पी विजयन के गृह ज़िले कन्नूर में अभी तक 84 आरएसएस बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है.
कन्नूर में कल एक और आरएसएस कार्यकर्ता को निशाना बनाया गया. जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लंबे समय से कन्नूर बीजेपी-आरएसएस और लेफ्ट कार्यकर्ताओं के खूनी संघर्ष का केंद्र बना हुआ है.