नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के कारण स्थितियां बिगड़ चुकी है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कई जिंदगियां खत्म हो गई है. वहीं कोरोना वायरस का कहर अभी भी थमा नहीं है और हर रोज लाखों लोग देश में इसकी चपेट में आ रहे हैं तो दूसरी तरफ हजारों लोगों की रोजाना कोरोना के कारण जान भी जा रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें तीन मई से देश में लॉकडाउन लगाए जाने की बात कही गई है.
वायरल हो रही इस फोटो में दावा किया जा रहा है कि देश में तीन मई से 20 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. वहीं सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि लॉकडाउन की नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. साथ ही पीएम के हवाले से लिखा गया है कि देश के सभी राज्यों ने इस पर सहमति जताई है. वायरल हो रही फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगी है.
हालांकि सोशल मीडिया में वायरल इस तस्वीर के जरिए किया जा रहा दावा पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से इस दावे की पूरी पड़ताल की गई है. पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा है, 'सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने देश में 3 मई से 20 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. #PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.'
बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन देते हुए इस ओर इशारा किया था कि लॉकडाउन आखिरी हथियार है. पीएम मोदी ने राज्यों को भी सलाह देते हुए कहा था कि वो लॉकडाउन का इस्तेमाल आखिरी विकल्प के तौर पर ही करे. पीएम मोदी ने कहा था देश को इस स्थिति में भी लॉकडाउन से बचाना है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को कहा था कि वो कोरोना का संक्रमण कम करने के लिए पूरे राज्य में लॉकडाउन न लगाकर जहां कोरोना का असर ज्यादा है वहां पाबंदियां लगाए.