समान विचारधारा वाली पार्टियों से हाथ मिलाएंगे, मेरे चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी करेगी- कमल हासन
हासन ने पोल्लाची में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा, ''मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) उन पार्टियों के साथ हाथ मिलाना चाहती है जिनका सपना तमिलनाडु को प्रगतिशील राज्य और भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना है.''

कोयम्बटूर: अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी समान विचारधारा वाली पार्टियों से हाथ मिलाने की इच्छुक है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं और जिनका ध्यान तमिलनाडु को एक प्रगतिशील राज्य बनाने पर केंद्रित है. हासन ने पोल्लाची में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा, ''मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) उन पार्टियों के साथ हाथ मिलाना चाहती है जिनका सपना तमिलनाडु को प्रगतिशील राज्य और भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना है.''
लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी करेगी. एमएनएम प्रमुख ने कहा कि चूंकि पार्टी तमिलनाडु के फायदे के लिए बनाई गई है ना कि किसी के निजी लाभ के लिए तो इन सभी मुद्दों पर पार्टी विस्तार से चर्चा करेगी.
राजस्थान: कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, गहलोत बोले- हम सब मिलकर मैदान में उतर रहे हैं
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही अभिनेता कमल हासन ने एक प्रभावी राजनेता बनने के लिए अपना फिल्मी कैरियर छोड़ने का संकेत दिया था.
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

