क्या 2024 में बीजेपी के खिलाफ तीसरे मोर्चे की अगुवाई करेंगे Arvind Kejriwal?
Election 2024: क्या आम आदमी पार्टी कांग्रेस की जगह बीजेपी के खिलाफ मुख्य विकल्प के तौर पर अपनी ज़मीन तैयार कर रही है?
Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जिस तरह से एक के बाद एक अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं से मुलाकात कर रहे है उससे कई लोगों के मन में अब सवाल खड़े होने लगे है. सवाल ये कि क्या अरविंद केजरीवाल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे है? क्या आम आदमी पार्टी कांग्रेस की जगह बीजेपी के खिलाफ मुख्य विकल्प के तौर पर अपनी ज़मीन तैयार कर रही है? हालांकि इन सभी सवालों पर आम आदमी पार्टी फ़िलहाल पूरे पत्ते नहीं खोलना चाहती लेकिन अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की दूसरी राज्यों में सक्रियता इस तरफ इशारे ज़रूर कर रही है.
दरअसल पंजाब में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी दूसरे राज्यों में भी चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है. पार्टी ने आगामी गुजरात और हिमाचल में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है और अन्य राज्यों में भी अपना विस्तार करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने हाल ही में केरल की एक क्षेत्रीय पार्टी 20-20 और गुजरात की आदिवासी पार्टी BTP (भारतीय ट्राइबल पार्टी ) से गठबंधन कर लिया है.
वहीं दूसरी तरफ़ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पिछले कुछ दिनों से गैर बीजेपी और गैर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी लगातार मुलाकात कर रहे हैं. जिसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव शामिल हैं. इन मुलाक़ातों पर भले ही पार्टी के नेता खुलकर नहीं बोल रहे हो लेकिन जानकरी के मुताबिक़ इन सभी मुलाक़ातों में 2024 के चुनाव और तीसरे मोर्चे का स्वरूप क्या होगा? इस पर भी चर्चा हुयी है.
पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में जाकर रैली कर चुके हैं
वहीं इस पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में जाकर रैली कर चुके हैं. उन्होंने केरल,कर्नाटक, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बड़ी-बड़ी रैलियां की है. ये इस बात का संकेत भी है कि पार्टी का विस्तार पूरे देश में तेज़ी से हो रहा है. संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी असम निकाय चुनावों में 24 स्थानों में दूसरे पोज़ीशन पर रही है. सूरत निकाय चुनाव में भी पार्टी ने 27 सीटें जीती है. संजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में हम राष्ट्रीय पार्टी के विकल्प के तौर पर उभर रहे है. हमें लगता है कि जनता जो मंहगाई और बेरोज़गारी और बाक़ी चीजों से परेशान हैं वो हमें ज़रूर चुनेगी.
कांग्रेस के बाद ज्यादा राज्यों में AAP की पार्टी
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को विकल्प के तौर पर इसलिये भी देखा जा रहा है क्योंकि इस वक्त कांग्रेस (Congress) के बाद एक से ज्यादा राज्यों में अगर किसी पार्टी की सरकार है तो वो आम आदमी पार्टी की ही है. इस बीच कांग्रेस का गिरता ग्राफ और आम आदमी पार्टी के बढ़ते ग्राफ को देखते हुये भी 2024 में कांग्रेस और AAP की भूमिका को लेकर भी अभी से कयास लगने शुरू हो गये है. 2024 में AAP की क्या भूमिका रहने वाली है? इस सवाल के जवाब में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस का अब सफ़ाया होता जा रहा है, कांग्रेस अब कहीं नहीं है. कांग्रेस के नेता आपस में लड़ रहे है वो बीजेपी ये क्या लड़ेंगे. संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय विकल्प के तौर पर अब कांग्रेस नहीं है, ये जनता तय करेगी कि AAP किस की जगह लेगी बीजेपी या कांग्रेस?
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में भले अभी करीबन 2 साल का वक्त बाक़ी है लेकिन विपक्षी पार्टी के नेताओं की मुलाक़ाते और बढ़ती सक्रियता से ये साफ़ ज़रूर है कि अंदरखाने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिये सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है और इस बीच इस बात पर चर्चा ज़रूर बढ़ गयी है कि आख़िर इस बार मोदी के सामने विपक्ष के तौर पर चेहरा किसका होगा?
ये भी पढ़ें: