चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई है. अगर लालू यादव को आज हाई कोर्ट से जमानत मिल जाती है, तो उनका जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा. क्योंकि चारा घोटाले से जुड़े अन्य मामलों में उन्हें पहले ही बेल मिल चुकी है.


लालू यादव पर चारा घोटाला के पांचवें मामले पर आज सुनवाई होगी. ये डोरंडा ट्रेजरी से अवैध रूप से 139 करोड़ रुपये की निकासी से जुड़ा मामला है. इससे पहले चारा घोटाला के तीन मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है.


आरजेडी को उम्मीद है कि शुक्रवार का दिन पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए राहत भरा होगा. आरजेडी के प्रवक्ता स्मिता लकड़ा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लालू यादव को आज जमानत मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को लेकर हाई कोर्ट में जो PIL दायर की गई है, वो पूरी तरह से बेबुनियाद है. दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई और जेल मैनुअल को लेकर दायर जनहित याचिका दोनों अलग-अलग मामले हैं. ऐसे में जमानत याचिका की सुनवाई में इस पीआईएल का कोई असर नहीं पड़ेगा.


गौरतलब है कि लालू को देवघर कोषागार केस से 79 लाख रुपये की निकासी में पहले से ही जमानत मिल चुकी है. इस केस में उन्हें 3.5 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा चाइबासा कोषागार से 33.13 करोड़ रुपये की निकासी में भी उन्हें बेल मिल चुकी है. इस केस में उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी. वहीं दुमका ट्रेजरी मामले में उन्हें सात साल की सजा हुई है. इस मामले में दो बार सुनवाई टाली जा चुकी है. ऐसे में अगर आज उन्हें झारखंड हाई कोर्ट से बेल मिल जाती है, तो उनका बाहर आने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


Farmer protest: अन्ना हजारे बोले- अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो करूंगा 'जन आंदोलन'


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमले को लेकर सियासत तेज, सुशील मोदी बोले- बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन