Abhishe Banerjee On Opposition PM Candidate: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी समेत विपक्ष की ज्यादातर पार्टियां लगी हुई हैं. एक तरफ बीजेपी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता हासिल करने पर जोर लगा रही है तो वहीं, इसे रोकने के लिए विपक्षी पार्टियां पूरे दम के साथ लगी हुई हैं. हालांकि, विपक्ष अभी ये तय नहीं कर पाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किस चेहरे को उतारा जाएगा. विपक्ष की ओर से राहुल गांधी, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और न जानें कितने नाम सामने आते रहे हैं लेकिन फैसला नहीं हो पाया है.
इसी मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ एबीपी न्यूज ने खास बातचीत की है. इस बातचीत में उनसे ये भी प्रश्न किया गया कि क्या टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी विपक्ष की ओर से पीएम पद की उम्मीदवार बनेंगी?
इसका जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा, ‘विपक्ष की ओर से ममता बनर्जी को पीएम उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए क्योंकि पहले तो वो एक महिला मुख्यमंत्री हैं, दूसरा वो बीजेपी के खिलाफ अब भी लड़ रही हैं. जितनी भी राजनीतिक पार्टियां हैं, सभी को चुप करा दिया गया है लेकिन ममता बनर्जी ने अपने घुटने नहीं टेके ईडी और सीबीआई के सामने.’
मुख्यमंत्री बनने को लेकर क्या बोले अभिषेक?
टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी से जब पूछा गया कि अगर ममता बनर्जी केंद्र की राजनीति में जाती हैं तो क्या पश्चिम बंगाल के सीएम अभिषेक बनर्जी होंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो संगठन के आदमी हैं और वहीं बहुत खुश हैं. हां ये जरूर है कि ममता बनर्जी कुछ बड़ा करें लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं. उन्होंने साफ कहा कि वो पार्टी का विस्तार करने में व्यस्त हैं और चाहते हैं कि पार्टी का विस्तार बंगाल के अलावा दूसरे राज्यों में भी हो.
ये भी पढ़ें: Meghalaya Election 2023: 'कांग्रेस सिर्फ बोलती है, TMC करती है और बीजेपी...', abp न्यूज़ से बोले अभिषेक बनर्जी