Nitin Gadkari: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के मुखिया उद्धव ठाकरे ने कुछ दिन पहले बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बड़ा ऑफर दे डाला. उद्धव ने नितिन गडकरी को महाविकास अघाडी में आने का ऑफर दिया. इसके बाद चर्चा शुरू हो गई कि क्या नितिन गडकरी सच में बीजेपी का दामन छोड़कर महाविकास अघाडी में जाएंगे. हालांकि, हाल ही में एक मीडिया कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने इस सवाल का बखूबी जवाब दिया है. 


दरअसल, कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से कहा गया कि अगर अटल बिहारी वाजयेपी के बाद किसी को लेकर ये कहा जाता है, 'व्यक्ति तो सही हैं, पार्टी गलत है' तो वह आप हैं. इस पर आप क्या कहेंगे? नितिन गडकरी ने जवाब देते हुए कहा, "मैंने अपने जीवन की शुरुआत संघ (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के कार्यकर्ता और विद्यार्थी परिषद (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के सदस्य के तौर पर की है. मैं आज जो कुछ भी हू या मुझमें जो भी अच्छी बाते हैं, वो सब इन दोनों संगठनों की वजह से है."


उद्धव ठाकरे के ऑफर पर क्या बोले नितिन गडकरी?


वहीं, जब नितिन गडकरी से सवाल किया गया कि हाल ही में उद्धव ठाकरे के जरिए आपको टिकट ऑफर किया गया, उस पर आप क्या कहेंगे? इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, "पार्टियमेंट्री बोर्ड की जब बैठक हुई तो उसमें मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे. मैं महाराष्ट्र से चुनाव लड़ता हूं, लेकिन जब बैठक में राज्य के प्रदेश पदाधिकारी गए ही नहीं तो जाहिर है कि लिस्ट में मेरा नाम आने की संभावना ही नहीं थी." वह बीजेपी की पहली लिस्ट में अपना नाम नहीं होने को लेकर बता रहे थे.


उन्होंने आगे कहा, "मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं, लड़ूंगा तो भारतीय जनता पार्टी से ही लड़ूंगा. दूसरी किसी पार्टी में जाने का सवाल ही नहीं उठता. इस प्रकार के ऑफर भी हास्यास्पद हैं. मैं अपनी पार्टी के साथ जुड़ा हूं, विचारधारा के साथ जुड़ा हूं. मैं इसी पार्टी में रहूंगा और इसी में काम करूंगा."


नितिन गडकरी ने किया इन तीन चीजों का दावा


केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी के तीसरी बार चुनाव जीतने का भी दावा किया. उन्होंने बताया कि वो कौन सी तीन चीजें हैं, जो इस लोकसभा चुनाव में पूरी होने वाली हैं. नितिन गडकरी ने बताया, "पहली चीज नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. दूसरी चीज हम 400 पार जाने वाले हैं. तीसरी चीज ये है कि मैं भी चुनाव जीतने वाला हूं." उन्होंने कहा, "जब संसद में मेरे काम को लेकर मेरी तारीफ की गई तो मैं भी बहुत हैरान हुआ. मगर मुझे लगता है कि नियम के अनुसार सारे काम होने चाहिए. गलत काम नहीं होना चाहिए."


यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को फिर दिया ऑफर, कहा- 'BJP अगर अपमान कर रही है तो...'