Lok Sabha Election : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी (BJP) से नाता तोड़ने के बाद फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. कुछ लोग तो उन्हें 2024 के आम चुनाव में विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तक बता रहे हैं. लेकिन ज्यादातार विपक्षी दल अब भी उन्हें (जदयू नेता नीतीश कुमार) संदेश की निगाह से देख रहे हैं. विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा रखने वाले नेताओं में से एक हैं. ऐसे नेताओं की लिस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हैं.
...तो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं- कुशवाहा
जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में कहा है कि यदि देश में शख्सियतों का आकलन करें तो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं. हम आज कोई दावा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनमें प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता शरद यादव ने भी साफ किया है कि नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि, नीतीश कुमार ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया.
2017 में राजद-जदयू-कांग्रेस महागठबंधन से जब वह बाहर हो गए थे और भाजपा से हाथ मिला लिया था. तब राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को पलटू राम कहा था. शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जहां तक भ्रष्टाचार के आरोपों का सवाल है. नीतीश कुमार का राजनीतिक सफर बेदाग रहा है, लेकिन एक बात जो उनके खिलाफ है. वह कई बार गठबंधन बदलते रहे हैं.
राज्यसभा सदस्य चतुर्वेदी ने कहा कि नीतीश कुमार एक ऐसे सहयोगी रहे हैं. जो अक्सर अपना मन बदलते रहते हैं. एक चीज उनके खिलाफ है, वह है भरोसा... उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे भी भाजपा के खिलाफ मजबूती से खड़े रहे और बतौर मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान खासकर कोविड -19 महामारी के समय स्वच्छ और बेहतर प्रशासन दिया. विपक्ष में कई योग्य नेता हैं और यह 2024 में देखा जाएगा कि चीजें किस प्रकार आकार लेती हैं.
बिहार के घटनाक्रम का किया गया स्वागत
वाम और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बिहार के घटनाक्रम का स्वागत किया है, लेकिन नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं पर कोई टिप्पणी करने से भी इंकार कर दिया. राकांपा नेता मजीद मेमन ने कहा कि नीतीश कुमार, शरद पवार और ममता बनर्जी सहित उन कुछ लोगों में से एक हो सकते हैं. जिन्हें 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के रूप में देखा जा सकता है. राज्यसभा के पूर्व सदस्य मेमन ने कहा कि कुछ क्षेत्रीय नेता हैं. नीतीश कुमार भी उनमें से एक हैं. निश्चित रूप से, वह एक दावेदार हैं. लेकिन चुनावों के समय सभी की सहमति से फैला लिया जाएगा कि भाजपा को कौन चुनौती देगा.
इन नेताओं ने दिया ये बयान
कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे जदयू के पूर्व नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री भले ही सात जन्म ले लें, लेकिन वह कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. भाजपा के राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने नीतीश कुमार के राजग से बाहर जाने को छुटकारा मिलना करार दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा की कोई सीमा नहीं है. वह न तो बिहार और न ही अपनी पार्टी के लिए काम करते हैं. वह केवल अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए काम करते हैं. हालांकि प्रधानमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है. भाजपा नेता ने कहा कि कुमार के राजनीतिक जीवन पर वेब सीरीज पलटू राम पार्ट 1, पार्ट 2 और पार्ट 3 बनाई जा सकती है. कांग्रेस से निलंबित नेता संजय झा ने कहा कि 2024 में ममता बनर्जी की तुलना में नीतीश कुमार संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर अधिक स्वीकार्य चेहरा होंगे.
यह भी पढ़ें