Rajya Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र से मौजूदा राज्यसभा सदस्य प्रकाश जावड़ेकर, अनिल देसाई, कुमार केतकर, वी मुरलीधरन और नारायण राणे की सदस्यता 02 अप्रैल 2024 में खत्म होने जा रही है. राज्यसभा की सदस्यता के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं. ऐसे में ये चर्चा जोर पकड़ रही है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजे जा सकते हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रघुराम राजन महाराष्ट्र से कांग्रेस या फिर महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार हो सकते हैं. शरद पवार की पार्टी एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस को मिलाकर महाराष्ट्र में गठबंधन बना जिसे एमवीए नाम दिया गया.
क्यों कही जा रही रघुराम राजन के राज्यसभा जाने की बात?
दरअसल इस चर्चा की शुरुआत उस वक्त हुई जब आरबीआई के पूर्व गवर्नर राजन ने 31 जनवरी को मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की. बैठक के बाद, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, "हमारे घर मातोश्री में रघु राजन जी की मेजबानी करना वास्तव में खुशी की बात है.”
उन्होंने आगे कहा, “आरबीआई के गवर्नर सहित विभिन्न भूमिकाओं में हमारी अर्थव्यवस्था में उनके पहले से ही व्यापक योगदान के अलावा, हमारा दृढ़ विश्वास है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य को ऐसे व्यक्तियों द्वारा निर्देशित किया जाना चाहिए जिनके पास भविष्य की दृष्टि है.”
राज्यसभा चुनाव से पहले रघुराम राजन की इस मुलाकात के साथ, महाराष्ट्र में राजनीतिक हलकों में अफवाहें गर्म हैं कि अर्थशास्त्री को कांग्रेस उम्मीदवार या एमवीए के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामित किया जा सकता है.
हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट में उद्धव ठाकरे गुट के एक नेता के हवाले से कहा गया है कि राजन को कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के लिए एमवीए उम्मीदवार के रूप में पेश किया जा सकता है. इस नेता ने कहा, "इस संदर्भ में, राजन ने शिष्टाचार के नाते ठाकरे से मुलाकात की होगी." हालांकि, कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस में एक अनार, 100 बीमार... इन 10 राज्यसभा सीटों के लिए किसे उम्मीदवार बनाएगी ओल्ड ग्रैंड पार्टी?