Telangana CM: 24 की तैयारी में तेलंगाना के सीएम KCR! जल्द बनाएंगे राष्ट्रीय पार्टी, विपक्ष के नेताओं से की मुलाकात
Chandrashekar Rao: जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की और मौजूदा राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की.
![Telangana CM: 24 की तैयारी में तेलंगाना के सीएम KCR! जल्द बनाएंगे राष्ट्रीय पार्टी, विपक्ष के नेताओं से की मुलाकात Will soon launch a national party says Telangana Rashtra Samithi President and Chief Minister K Chandrashekar Rao Telangana CM: 24 की तैयारी में तेलंगाना के सीएम KCR! जल्द बनाएंगे राष्ट्रीय पार्टी, विपक्ष के नेताओं से की मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/0b07b739f32c78d67a412f858fd3a5441662892006274235_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandrashekar Rao: देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) में होंगे, लेकिन सियासी दलों (Political Parties) ने अपना समीकरण सेट करना शुरू कर दिया है. 2024 के आम चुनावों के मद्देनजर तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) नई पार्टी की शुरुआत करके राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने का मन बना रहे हैं, हालांकि इस विचार को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. तेलंगाना (Telangana) मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (CM KCR) ने कहा, "जल्द ही एक राष्ट्रीय पार्टी का शुभारंभ करेंगे."
वहीं, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने रविवार (10 सितंबर) को हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की और मौजूदा राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही देश में स्थिति और केसीआर की राष्ट्रीय स्तर की पार्टी शुरू करने की योजना पर भी बातचीत हुई. सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजनीति में क्षेत्रीय दलों की भूमिका और विपक्षी एकता को मजबूत करने में केसीआर की तरफ से निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका और अन्य राजनीतिक दलों की भूमिका पर भी बैठक में चर्चा हुई.
दशहरा के मौके पर नई पार्टी की हो सकती है घोषणा
दरअसल, ऐसी अटकलें हैं कि अक्टूबर में दशहरा उत्सव के अवसर पर नई पार्टी की घोषणा की जा सकती है. टीआरएस जिला इकाइयों के अध्यक्षों ने शुक्रवार (8 सितंबर) को बीजेपी की केंद्र सरकार खिलाफ और केसीआर से राष्ट्रीय राजनीति में उतरने की अपील की. टीआरएस विधायक और मंचेरियल जिला इकाई के अध्यक्ष बालका सुमन ने कहा, "हम कई जिलों के अध्यक्ष, केसीआर से अपील करते हैं कि उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करना चाहिए और एक राष्ट्रीय पार्टी शुरू करनी चाहिए."
विपक्षी दलों के नेताओं से कर चुके हैं मुलाकात
इस साल जून में केसीआर (KCR) ने टीआरएस (TRS) नेताओं के साथ एक राष्ट्रीय पार्टी (National Party) बनाने के विचार पर चर्चा की थी, हालांकि इस विचार पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया था. वहीं, तेलंगाना (Telangana) के सीएम चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) ने नीतीश कुमार, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और हेमंत सोरेन समेत कई गैर-बीजेपी (BJP), गैर-कांग्रेसी विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. बीजेपी के खिलाफ मोर्चा के लिए नीतीश कुमार के साथ पटना में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम देश के सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें-
क्या भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को चुनाव में फायदा होगा? सर्वे में हुआ खुलासा
Gujarat: महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का हल्ला बोल, आधे दिन का बुलाया बंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)