Swati Maliwal: राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफे पर स्वाती मालीवाल बोलीं- ये तो बहुत छोटी चीज है, जान भी...
Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह साल 2006 में ही केजरीवाल के साथ जुड़ गईं और तब से जमीनी स्तर पर काम किया. 13 मई की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने विभव कुमार पर कई आरोप लगाए.
Swati Maliwal on AAP MP Resignation: दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट को लेकर चल रहे विवाद के बीच उन्होंने साफ किया कि वह अभी अपनी राज्यसभा की सीट नहीं छोड़ेंगी. इस दौरान उन्होंने विभव कुमार पर कई आरोप लगाए.
'कभी किसी पद का लालच नहीं किया'
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने कहा, "अगर मुझसे विनम्रता से पूछा गया होता, तो मैं अपनी जान भी दे देती. सांसद का पद तो बहुत छोटी चीज है. अगर आप मेरा पूरा करियर देखेंगे, तो पाएंगे कि मैंने कभी किसी पद का लालच नहीं किया. मैंने 2006 में अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ दी और केजरीवाल के साथ जुड़ गई. मैंने जमीनी स्तर पर काम किया."
'कभी नहीं छोड़ूंगी राज्यसभा सीट'
रिपोर्ट के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने कहा, "मैं बिना किसी पद के भी काम कर सकती हूं, लेकिन अब जब मुझे इतनी बेरहमी से पीटा गया है, तो मैं अपनी राज्यसभा सीट कभी नहीं छोड़ूंगी. मैं सबसे कम उम्र की महिला सांसद हूं. मैं कड़ी मेहनत करूंगी और एक आदर्श सांसद बनूंगी." आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने 13 मई की घटना का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि जब उनके सहयोगी विभव कुमार ने उन पर हमला किया था, तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वहां मौजूद थे."
विभव कुमार पर लगाए कई आरोप
विभव कुमार के बारे में बोलते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा, "वह कोई साधारण पीए नहीं है. मैं साल 2006 से उसे जानती हूं. वह धीरे-धीरे केजरीवाल का बहुत करीबी बन गया. मंत्रियों के पास भी इतना आलीशान घर नहीं है, जितना उसके पास है. वह इतना पावरफूल है कि ऐसा माना जाता है कि अगर आप उसे परेशान करते हैं, तो आप खत्म हो जाएंगे. विभव के खिलाफ पहले भी मारपीट के मामले दर्ज हैं."