Delhi Lockdown News: देश में जहां एक तरफ महाराष्ट्र कोरोना वायरस का केंद्र माना जा रहा है वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी में भी लगातार कोरोना पैर पसार रहा है. कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद पहली बार दिल्ली में 10,000 से ज्यादा नए मामले पाए गए हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर स्थानीय लोगों ने सावधानी न बरती और सरकार को सहयोग ना दिया तो कोविड संक्रमितों की संख्या में और इजाफा होगा. साथ ही कहा कि अगर दिल्ली के सब कोविड बेड फुल हो गए तो राजधानी में फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा.


सीएम केजरीवाल का बयान


'मैं लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हूं. मुझे लगता है कि लॉकडाउन कोरोना का समाधान नहीं है, लेकिन इसे किसी भी सरकार को तब लगाना चाहिए जब सारे अस्पताल फुल हो जाए. लॉकडाउन की वजह से बीमारी के प्रसार की गति कम हो जाती है. यदि आप सब सहयोग करते हैं और अस्पताल की सुविधाएं नियंत्रण में रहती हैं, तो हमें दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाना पड़ेगा'.


दिल्ली में वेंटिलेटर बेड की कमी


दिल्ली में अप्रैल में अब तक लगभग 60,000 नए मामले देखे गए हैं. वहीं दिल्ली में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित 11,728 बेड में से 5,363 फिलहाल खाली हैं. जबकि 1,153 वेंटिलेटर बेड में से केवल 307 उपलब्ध हैं. वहीं सरकारी अस्पतालों में राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, एम्स ट्रामा सेंटर, दिल्ली सरकार बुराड़ी अस्पताल, दीपचंद बंधु अस्पताल और उत्तर रेलवे अस्पताल में एक भी वेंटिलेटर बेड खाली नहीं है.


सीएम ने की हल्के लक्षण होने पर घर पर रहने की अपील


सीएम केजरीवाल ने हल्के या बिना किसी लक्षण के लोगों से अस्पतालों में भर्ती होने से बचने का आग्रह किया है, जिससे जो लोग गंभीर रूप से बीमार हैं उन्हें इलाज मिल सके. उन्होंने कहा 'अस्पताल की सुविधा केवल तभी लें जब आपको वास्तव में इसकी जरूरत हो. अगर हर कोई अस्पतालों की ओर भागना शुरू कर देता है, तो हमें बेड, वेंटिलेटर और आईसीयू की कमी हो जाएगी'.


सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम मोदी को एक पत्र लिख कर वैक्सीन पर से सभी रोक को हटाने का आग्रह किया है. जिससे वैक्सीन की डोज 45 साल से कम उम्र के लोगों को भी दी जा सके. वहीं सीएम ने बताया कि उन्होंने कई बार केंद्र सरकार से अनुरोध किया था कि वैक्सीन प्रक्रिया पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटाया जाना चाहिए. साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार खुद प्रत्येक  घर में जाएगी और लोगों को टीका लगाएगी.