8 लाख सालाना आमदनी वाले को आरक्षण, क्या इतनी कमाई पर इनकम टैक्स में छूट देगी मोदी सरकार?- शिवसेना
उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर नरेंद्र मोदी ने आठ लाख रुपए सालाना आमदनी तक इनकम टैक्स में छूट दे दी तो मैं मानूंगा कि आपका सीना 56 इंच का नहीं बल्कि 256 इंच का है.
मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर तंज कसा है. शिवसेना ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से पूछा है कि आठ लाख सालाना आमदनी वाले को मोदी सरकार ने आरक्षण दिया है. तो क्या इतनी कमाई पर अब सरकार इनकम टैक्स में छूट देगी? गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण पर कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी मुहर लगा दी.
इनकम टैक्स में छूट दी तो मानूंगा पीएम मोदी का सीना 256 इंच का है- उद्धव
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है, ‘’देश में जातियों की राजनीति की जा रही है. मराठा आरक्षण अभी कोर्ट में अटका है. वहां मोदी सरकार ने आर्थिक पिछड़ों के लिए आरक्षण का एलान कर दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘’आपने (नरेंद्र मोदी) 8 लाख सालाना आमदनी वाले को आरक्षण दे दिया तो अब आप ढ़ाई लाख से लेकर आठ लाख रुपए सालाना आमदनी पर इनकम टैक्स भी माफ कीजिए.’’
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, ‘’अगर आपने (नरेंद्र मोदी) आठ लाख रुपए सालाना आमदनी तक इनकम टैक्स में छूट दे दी तो मैं मानूंगा कि आपका सीना 56 इंच का नहीं बल्कि 256 इंच का है.’’
स्थानियों को आरक्षण में जगह मिले, नहीं तो होगा विरोध- शिवसेना
गौरतलब है कि शिवसेना स्थानीय लोकाधिकार समिति की बैठक में एक बार फिर मराठी आरक्षण का मुद्दा गुंजा है. शिवसेना नेता मनोहर जोशी, मंत्री सुभाष देसाई, सांसद आनंदराव अडसुल ने कहा है कि महाराष्ट्र में नौकरियो में 80% भूमिपुत्रों को प्राथमिकता दी जाए. मंत्री देसाई ने कहा है कि अगर स्थानियों को आरक्षण में जगह नहीं दी गई तो शिवसेना अपने स्टाईल में जवाब देगी.
यह भी पढें-
गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने वाला देश का पहला राज्य बना गुजरात, कल से लागू होगा कानून
यूपी: SP-BSP गठबंधन के बाद बोली कांग्रेस, हम अपने दम पर लड़ेंगे यूपी के सभी 80 सीटों पर चुनाव
जम्मू कश्मीर: कुलगाम में बुरहान वानी के करीबी जीनत-उल-इस्लाम समेत दो आतंकी ढेर
वीडियो देखें-