Hardik Joins BJP: गुजरात पाटीदार आंदोलन (Gujarat Patidar Movement) से नेता बने हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने आखिरकार बीजेपी (BJP) का दामन थाम ही लिया. आंदोलन के बाद कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए हार्दिक ने वहां से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी पार्टी (BJP Party) ज्वाइन की. पार्टी में शामिल होने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा है कि वो पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के छोटे से सिपाही के रूप में काम करना चाहते हैं. इस बाबत उन्होंने ट्वीट (Tweet) भी किया है. हाल ही में हार्दिक ने कांग्रेस (Congress) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.
हार्दिक पटेल अहमदाबाद में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए. पटेल ऐसे समय में पार्टी में शामिल हुए हैं, जब इस साल के आखिर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी पिछले दो दशक से ज्यादा वक्त से राज्य में सत्ता में हैं. पार्टी में शामिल होने के बाद हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का गौरव बताया.
छोटा सा सिपाही बनकर करूंगा काम- हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल ने कहा कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित के इस भगिरथ कार्य में आगे बढ़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो राष्ट्र सेवा का काम चल रहा है, उसमें छोटा सा सिपाही बनकर काम करने के लिए नए अध्याय की शुरूआत कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आजतक मैंने पद के लालच में कहीं भी किसी भी प्रकार की मांग नहीं रखी. कांग्रेस को भी मैंने काम मांगते हुए छोड़ा और बीजेपी में भी मैं काम करने की परिभाषा के साथ जुड़ रहा हूं. स्थान की चिंता कमजोर लोग करते हैं. मजबूत लोग कभी भी स्थान की चिंता नहीं करते हैं.
पाटीदार समाज में है अच्छी पकड़
गुजरात में पाटीदार समाज (Patidar Samaj) में हार्दिक पटेल (Hardik Patel) की अच्छी पकड़ है. हार्दिक पटेल साल 2015 में राजनीतिक मंच पर पहुंचे थे, जब उन्होंने गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व किया था. 2017 के राज्य विधानसभा चुनावों (State Assembly Elections) के लिए अभियान चलाते हुए माहौल बनाया था. 2019 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) से पहले हार्दिक पटेल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मौजूदगी में कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए थे. तब, उन्हें 2020 में गुजरात (Gujarat) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी. हालांकि, उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर अहम निर्णय लेने के दौरान उन्हें दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए इसी महीने इस्तीफा दे दिया.
ये भी पढ़ें: Hardik Patel joins BJP: हार्दिक पटेल ने थामा कमल का दामन, जानें बीजेपी में शामिल होने के बाद क्या है पहली प्रतिक्रिया