नई दिल्ली: अमृतसर से दिल्ली की उड़ान के दौरान एयर इंडिया के विमान को झटके का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से विमान के अंदर खिड़की का अंदरूनी हिस्सा गिर गया. इससे विमान के अंदर तीन यात्री घायल हो गए.


बता दें कि विमान के अंदर ये झटका मौसम में खराबी कारण आता है. झटके के बाद विमान के अंदर अफरा तफरी मच गई और यात्री काफी डर गए. जिसके बाद एयर होस्टेस और विमान के स्टाफ ने यात्रियों को संभाला.

ऊंचाई पर विमान में झटके आना सामान्य बात है लेकिन इस झटके की वजह से खिड़की का हिस्सा ही गिर जाए ये यात्रियों के लिए खतरनाक है.

वीडियो देखें-

यह भी पढ़ें-


आज से लागू हुआ रेप पर सबसे सख्त कानून, 12 साल से कम उम्र की नाबालिगों से रेप पर मिलेगी मौत की सजा


रेप पर बोले केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार- ‘एक-दो घटनाओं का बतंगड़ बनाना ठीक नहीं, रोकी नहीं जा सकतीं ऐसी घटनाएं’


नौ दिन बाद अनशन तोड़ेंगी DCW चीफ स्वाति मालीवाल, कहा- पीएम मोदी ने सुन ली हमारी बात