नई दिल्लीः विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान में करीब 2 दिन बिताकर कल रात 9 बजकर 21 मिनट पर अपने वतन भारत लौट आए. अब उनका पहला बयान सामने आया है. अभिनंदन ने कहा है कि पाकिस्तान ने उन्हें शारीरिक नहीं मानसिक यातना दी. इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वहां अभिनंदन को एकांत सेल में रखा गया और उन्हें टीवी, फोन, अखबार की भी सुविधा नहीं दी गई.


इसके तहत लगता है कि पाकिस्तान ने जेनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन किया. अभिनंदन को एकदम अलग और एकांत में रखा गया. न ही उन्हें उनके रिहा करने की जानकारी दी गई थी.


आज विंग कमांडर अभिनंदन की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात हुई. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान से मुलाकात की और उनसे कहा कि समूचे राष्ट्र को उनके साहस एवं दृढ़ता पर गर्व है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारतीय वायुसेना के एक मेडिकल संस्थान में रक्षामंत्री की अभिनंदन से मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान बताया जा रहा है कि अभिनंदन ने पाकिस्तान की गिरफ्त में करीब 60 घंटे रहने के बारे में रक्षा मंत्री को विस्तार से बताया.


अभिनंदन शुक्रवार देर शाम अटारी-वाघा सीमा होते हुए भारत पहुंचे और इसके करीब ढाई घंटे बाद रात करीब पौने 12 बजे वह वायुसेना के एक विमान से नयी दिल्ली पहुंचे. उनके भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर यह पाया गया कि उनकी दायीं आंख के पास सूजन है.


एयर फोर्स सेंट्रल मेडिकल एस्टैबलिशमेंट (एएफसीएमई) में अभी उनकी मेडिकल जांच चल रही है. गौरतलब है कि 27 फरवरी को वह पाकिस्तानी विमान को खदेड़ते हुए POK में चले गए थे. जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया था. अपने विमान के गिरने से पहले अभिनंदन ने पाकिस्तानी वायुसेना के एफ - 16 को मार गिराया था.


रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विंग कमांडर अभिनंदन से की मुलाकात, कहा- समूचे राष्ट्र को आप पर गर्व

19 मार्च तक नहीं होगी रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी, कोर्ट ने बढ़ाई अग्रिम जमानत

सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने किया था पाकिस्तान जिंदाबाद का ट्वीट, बीजेपी MLA राजा सिंह ने दे डाली धमकी

पाकिस्तान ने फिर बोला झूठ, कहा- पुलवामा हमले में नहीं है मसूद अजहर का हाथ