नई दिल्ली: पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने 187 दिन बाद फिर से मिग 21 की उड़ान भरी. पाकिस्तान की कैद से छूटने के बाद अभिनंदन की ये पहली उड़ान थी. खास बात ये थी कि इस उड़ान में उनके साथ वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ थे. सुबह साढ़े ग्यारह बजे विंग कमांडर अभिनंदन और बी एस‌ धनोआ ने करीब आधे घंटे तक पाकिस्तान की एयर स्पेस के करीब उड़ान भरी.


पठानकोट एयरबेस से पाकिस्तानी सीमा करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर है. उड़ान के दौरान इस मिग 21 एयरक्राफ्ट को बी एस धनोआ ने उड़ाया और अभिनंदन उनके पीछे बैठे थे. ये एक ट्रैनर एयरक्राफ्ट था. बी एस धनोआ की अपने रिटायरमेंट से पहले ये आखिरी सोर्टी यानि उड़ान थी. इस आखिरी उड़ान के लिए उन्होनें अभिनंदन को चुना.


बता दें कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान से हुई डॉग फाइट में मिग21 बाइसन उड़ा रहे अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ16 विमान को मार गिराया था. लेकिन इस दौरान वे पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हो गए और उनका विमान पाकिस्तान में क्रैश हो गया था. उन्हें अपने एयरक्राफ्ट से पैराशूट के जरिए इजेक्ट करना पड़ा जिसके चलते उन्हें पीठ में चोटे आ गई थीं. वे पाकिस्तानी सेना की कैद में आ गए थे लेकिन भारत के दवाब में पाकिस्तान को उन्हें रिहा करना पड़ा. दुश्मन के खिलाफ उनके पराक्रम और हौंसले के लिए सरकार ने अभिनंदन को इस स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से नवाजा था. देशवासियों में उनकी पहचान एक सच्चे हीरो और शूरवीर की बन गई है.


वायुसेना में अब विंग कमांडर अभिनंदर फ्लाइंग-इंस्ट्रक्टर की भूमिका निभाएंगे. यानी अब नए पायलट्स को लड़ाकू विमान उड़ाना सिखाएंगे. वे बताएंगे कि किस तरह एक 40 साल पुराने मिग 21 से भी अमेरिका के आधुनिक एफ16 विमान को डॉग फाइट में मार गिराया जा सकता है. कैसे दुश्मन के फाइटर जेट का पीछा किया जाता है और दुश्मन को नाकों चने चबाने पर मजबूर किया जाता है, ये गुर अब अभिनंदन सिखाएंगे. इस उड़ान के दौरान अभिनंदन का अलग लुक दिखाई दिया. उनकी लंबी-लंबी मूंछों की जगह छोटी मूंछें थी लेकिन आत्मविश्वास और चेहरे पर मुस्कान बरकरार थी.