नई दिल्लीः लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आज अपने बयान से सबको चौंका दिया. उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में संसद में कुछ ऐसा कहा जिससे पूरे सदन हैरान रह गया. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन को पुरस्कार दिया जाना चाहिए. अधीर रंजन चौधरी इतने पर ही नहीं रुके और उन्होंने अभिनंदन वर्तमान की मूंछों के बारे में भी टिप्पणी की. उन्होंने मांग की और कहा कि अभिनंदन वर्तमान की मूंछों को राष्ट्रीय मूंछ घोषित कर दिया जाना चाहिए.
दरअसल आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इसमें लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की तारीफ करते हुए अभिनंदन वर्तमान और उनकी मूंछों का जिक्र करते हुए ये अनोखी मांग रख डाली.
कौन है अभिनंदन वर्तमान
पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे जिसके 13 दिन बाद 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना में घुसपैठ की कोशिश की थी जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के एफ 16 विमानों को खदेड़ते हुए पाकिस्तानी वायु सीमा में चले गए थे और वहां उनका मिग बायसन 21 गिर गया था.
पाकिस्तान ने जब विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया तो इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया था जिसमें अभिनंदन से कुछ सवाल पूछे जा रहे थे. लेकिन अभिनंदन ने पाकिस्तान के किसी भी ऐसे सवाल का जवाब नहीं दिया था जिससे भारतीय वायु सेना या रक्षा विभाग की कोई सूचना उसे मिल सके.
इसके दो दिनों के भीतर ही भारतीय कूटनीति के दबाव में पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ना पड़ा था. खुद पाकिस्तानी संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बात का एलान किया था कि पाकिस्तान अभिनंदन वर्तमान को छोड़ रहा है. अभिनंदन के भारत लौटने के बाद उनका काफी सम्मान हुआ और खासकर युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई.
अधीर रंजन चौधरी ने संसद में दिया विवादित बयान, बाद में मांगी माफी
आज संसद में अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया हालांकि इसके बाद उन्होंने बाहर आकर कहा कि उनकी मंशा पीएम मोदी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. दरअसल लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी ने एक वाक्य में पीएम मोदी की तुलना के संदर्भ में कह दिया कि कहां गंगा और कहां गंदी नाली, इस बयान पर सदन में हंगामा मच गया.
अधीर रंजन चौधरी ने विवादित बयान पर मांगी माफी, कहा- पीएम मोदी को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी