दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कोहरे के कारण 18 ट्रेनें रद्द, 17 उड़ानों में देरी
मौसम विभाग ने शाम तक हल्का कोहरा बने रहने की संभावना जताई है. कश्मीर और हिमाचल में हो रही बर्फबारी ने राज्य के मौसम में बदलाव ला दिया है.
![दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कोहरे के कारण 18 ट्रेनें रद्द, 17 उड़ानों में देरी Winter chill grips Delhi-NCR, 18 trains in Delhi cancelled, 62 delayed दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कोहरे के कारण 18 ट्रेनें रद्द, 17 उड़ानों में देरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/05070051/FOG-WINTER.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर कोहरे की चादर में लिपट गया है. विजिबिलिटी जीरो तक हो गई है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है. ठंड को देखते हुए गाजियाबाद में डीएम ने 10 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश दिया है.
दिल्ली से आने औऱ जाने वाली 18 ट्रेनें रद्द
कोहरे की वजह से दिल्ली से आने औऱ जाने वाली 18 ट्रेनें रद्द हो गई हैं, वहीं 62 ट्रेन देरी से चल रही है और 20 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. वहीं, उड़ानों पर भी कोहरे का बुरा असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर 17 उड़ानों में देरी होने की खबर है.
62 trains in #Delhi delayed, 20 rescheduled and 18 cancelled due to low visibility as fog continues to grip the region: #Visuals from India Gate pic.twitter.com/rKJ7R6WlDf
— ANI (@ANI) January 5, 2018
कश्मीर और हिमाचल में हो रही है बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने शाम तक हल्का कोहरा बने रहने की संभावना जताई है. कश्मीर और हिमाचल में हो रही बर्फबारी ने राज्य के मौसम में बदलाव ला दिया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली की ज्यादातर जगहों पर घना कोहरा और कुछ जगहों पर बहुत घना कोहरा रहेगा. यूपी, नार्थ राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, नार्थ बिहार, सब हिमालयन वेस्ट बंगाल, नार्थईस्ट झारखंड, असम, मेघालय, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा रह सकता है.
वहीं, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, ईस्ट मध्य प्रदेश के कुछ जगहों और झारखंड, वेस्ट मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, नार्थ गुजरात रीजन, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर चल सकती है.
जम्मू एवं कश्मीर में चल रही सर्द हवाओं के कारण बीती रात सबसे अधिक ठंड भरी रही. यहां का रात में तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा, "कम से कम अगले दो से तीन दिनों तक कोई राहत नहीं मिलने की संभावना है."
यहां देखें कौन-कौन सी ट्रेन लेट हैं?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)