जम्मू: नए बने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पर्यटकों को रिझाने के लिए प्रशासन ने दो दिन के पर्यटन महोत्सव 'विंटर कॉन्क्लेव' का आयोजन किया. दो दिन तक चले इस कार्यक्रम का कल अंतिम दिन था. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग पहुंचे.
लद्दाख के टूरिज्म सेक्रेटरी ने बताया कि लद्दाख में अभी तक जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ही पर्यटन से जुड़ी सारी व्यवस्थाएं देखता था. लेकिन धारा 370 के हटाए जाने के बाद और लद्दाख को अलग प्रदेश बनाए जाने के बाद अब यह काम स्थानीय प्रशासन के कंधों पर आया गया है. यह "विंटर कॉन्क्लेव" इसी का पहला कदम है.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में देश-विदेश से आए लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को लद्दाख पैलेस, सेंट्रल एशियाई म्यूजियम, कारगिल, द्रास, जास्कर और नोब्र के बारे में अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए बताया गया. कार्यक्रम में शामिल होने वाले पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि इस साल पिछले सालों की तुलना में कई गुना ज्यादा पर्यटक आए.
ये भी पढ़ें-