विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद 25 नवंबर से संसद में शुरू होगा शीतकालीन सत्र, वक्फ बिल है बड़ा मुद्दा
Parliament Session 2024: मोदी सरकार ने पांच नए बिल सूचीबद्ध किए हैं, जिनमें कोस्टल शिपिंग बिल भी शामिल है. इसके अलावा वन नेशन वन इलेक्शन बिल भी पेश होने की बात कही गई है.
Parliament Winter Session: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद 25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो जाएगा. 20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में पांच नए विधेयक, विवादास्पद वक्फ समेत 10 बिल पारित हो सकते हैं.
इस सेशन में सबसे ज्यादा नजर वक्फ बिल पर होगी. इसको लेकर पहले ही जेपीसी की बैठक में हंगामा हो चुका है और आज भी इसको लेकर बैठक की जाएगी. आइए जानते हैं कि इस सत्र के दौरान संसद में कौन-कौन से बिल पेश किए जाएंगे.
संसद में कौन-कौन से बिल होंगे पेश?
मोदी सरकार ने पांच नए बिल सूचीबद्ध किए हैं. इनमें कोस्टल शिपिंग बिल भी शामिल है, जोकि तटीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए है. इसके अलावा संसद में भारतीय बंदरगाह विधेयक, 2024 भी लाया जाएगा. इसका उद्देश्य भारत के अंतराष्ट्रीय दायित्वों और वैधानिक अनुपालन के अनुरूप बंदरगाहों के संरक्षण के लिए है.
अब बात करते हैं कि उस बिल की जिस पर सबकी नजरें टिकीं हुई हैं. सरकार इस बिल को लेकर चाहेगी कि यह इसी सत्र में पारित करा लिया जाए.
संसद में हो सकता है जोरदार हंगामा
18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन बिल भी पेश होने की भी उम्मीद है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव भी पास होने की संभावना है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसको लेकर विपक्ष का तीखा रुख देखने को मिला था. अब इसको लेकर संसद के 2024 के शीतकालीन सत्र में जोरदार हंगामा होने की उम्मीद है.
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करते हुए बताया कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो रहा है और 20 दिसंबर 2024 तक चलेगा.
यह भी पढ़ें:-