Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राज्यसभा में भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति किसान पुत्र हैं, उन्होंने सैनिक स्कूल में पढ़ाई की है. इस प्रकार, वह जवानों और किसानों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं.
पीएम मोदी ने कहा, "इस सदन के साथ-साथ राष्ट्र की ओर से सभापति को बधाई देता हूं. आप संघर्षों के बीच जीवन में आगे बढ़ते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं, यह देश के कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं. आप सदन में इस महती पद की शोभा बढ़ा रहे हैं'
संसद का यह सत्र ऐसे समय में हो रहा है जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और जब भारत ने G20 की अध्यक्षता ग्रहण की है. अमृतकाल विकसित भारत का कालखंड होगा. पीएम मोदी ने विश्वास जताया है कि जगदीप धनखड़ के मार्गदर्शन में राज्यसभा अपनी विरासत को न केवल आगे बढ़ाएगी बल्कि नई ऊंचाई भी देगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने पूरे सदन और देश की तरफ से आदरणीय सभापति के शुभकामनाएं दी. इसके पहले भी रामनाथ कोविंद जी वंचित समाज से निकलकर देश के सर्वोच्च पद पर बैठे थे और अब एक किसान के बेटे के रूप में आप भी करोड़ों देशवासियों और किसान की ऊर्जा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आज पहली बार महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रूप में देश की गौरवशाली आदिवासी विरासत हमारा मार्गदर्शन कर रही है
शीतकालीन सत्र में होंगे 17 कार्य दिवस
शीतकालीन सत्र 29 दिसंबर 2022 तक चलेगा और इसमें कुल 17 कार्य दिवस होंगे. लोकसभा पहले दिन अंतर-सत्र अवधि के दौरान दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि देगी. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को भी याद किया जाएगा, जिनका निधन अक्टूबर में हुआ था.
ये भी पढ़ें: