Parliament Winter Session Live: संसद की सुरक्षा चूक पर लोकसभा में हंगामा, 18 दिसंबर सुबह 10 बजे तक निलंबित किए गये संसद के दोनों सदन

Winter Session 2023: मेघालय के सीएम कोनराड संगमा को ‘मकर द्वार’ से संसद के नए भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. संगमा कार से उतरे और इमारत में प्रवेश करने के लिए ‘शार्दुल द्वार’ की ओर चले गए.

एबीपी लाइव Last Updated: 15 Dec 2023 02:18 PM
Winter Session 2023 Live: सोमवार 18 दिसंबर तक स्थगित किए गये संसद के दोनों सदन

संसद के दोनों सदन राज्यसभा और लोकसभा सोमवार 18 दिसंबर 2023 तक के लिए निलंबित कर दिए गये हैं. 

Winter Session 2023 Live: विपक्षी सांसदों को गैरकानूनी ढ़ंग से सस्पेंड करना कहां का न्याय?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद परिसर में मीडिया से बात की. उन्होंने पूछा, संसद और सांसदों की सुरक्षा पर जो भारी चूक हुई है उसपर विपक्ष के सांसदों को गैरकानूनी ढंग से सस्पेंड करना किस तरह का न्याय है? देश के गृहमंत्री, टीवी पर इंटरव्यू दे सकते हैं पर संसद के पटल पर बयान नहीं दे सकते. INDIA दलों की मांग है कि श्री अमित शाह संसद में वक्तव्य दें और फिर दोनों सदनों में इस पर चर्चा हो. राष्ट्रीय सुरक्षा के इस गंभीर विषय पर आवाज़ उठाना हमारा कर्तव्य है, संसदीय धर्म है.

Winter Session 2023 Live: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला बोले-अगर मौका नहीं मिलता तो लोकतंत्र नहीं बचता?

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, 'मेरा मानना है कि सिर्फ एक बयान कराना है विपक्ष की बस यही मांग है. इसके बाद भी सस्पेंड कर दिया जाएगा तो विपक्ष के पास बचा क्या है? जनता विपक्ष को चुनती है, जनता चाहती है कि विपक्ष सदन में अपनी बात रखे, अगर वे मौका भी नहीं मिलता तो लोकतंत्र कहां बचा?

Winter Session 2023 Live: सवाल पूछने पर हमें निकाला जा रहा है

अधीर रंजन चौधरी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा, पीएम मोदी सदन के नेता है उनको सदन में आकर बयान देना चाहिए था. गृह मंत्री को बयान देना चाहिए, हम सवाल पूछ रहे हैं तो हमको निकाला जा रहा है. हम लोग तो लगातार सहयोग कर रहे हैं लेकिन सरकार मनमानी कर रही है. 

Winter Session 2023 Live: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निलंबित सांसदों से मुलाकात की

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद में धरना दे रहे निलंबित सांसदों से मकर द्वार पर मुलाकात की. 

यह संवेदनशील मामला, विपक्ष स्थिति की गंभीरता को समझे

संसद सुरक्षा चूक की घटना पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर जो भी आदेश दिए हैं, उस आदेश का सरकार पालन कर रही है.मामला कोर्ट में है, उच्च स्तरीय जांच चल रही है। यह संवेदनशील मामला है और उन्हें (विपक्ष को) इसे समझना चाहिए.

हंगामे के बीच सदन स्थगित, निलंबित सांसद कर रहे हैं प्रदर्शन

संसद में सुरक्षा चूक के मसले पर विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी है. निलंबित सांसदों सहित विपक्षी सांसदों संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसको लेकर दोपहर दो बजे तक संसद को स्थगित कर दिया गया है. 

Winter Session 2023 Live: कांग्रेसियों डूब मरो-निशिकांत दुबे ने बोला बीजेपी पर हमला

कांग्रेसियों डूब मरो, 11 अप्रैल 1974 में पिस्तौल के साथ घुसने वाले शख़्स की कहानी, बीजेपी/जनसंघ या तत्कालीन विपक्ष ने इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया. लोकसभा अध्यक्ष का इस्तीफा नहीं मांगा? प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का तो जिक्र तक नहीं किया, क्योंकि संसद की सुरक्षा केवल लोकसभा सचिवालय का है.

Winter Session 2023 Live: शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. वह संसद में सुरक्षा को लेकर चर्चा की मांग कर रही हैं. 

Winter Session 2023: राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन ने दिया कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन ने कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. उन्होंने लोकसभा में हुई घटना पर चर्चा करने की मांग को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से सदन में बयान देने की अपील की. 

Parliament Security Breach Live: आरोपी ललित ने सभी आरोपियों के फोन जला दिये थे

आरोपी ललित का पुलिस के सामने बड़ा खुलासा. आरोपी ललित और महेश ने मोबाइल फोन को जला दिया. ललित के पास अपने चार साथियों के मोबाइल फोन थे. घटना को अंजाम देने से पहले चारों ने अपने फोन ललित को दे दिये थे. फिर मौके से ललित घटना की मोबाइल रिकॉर्डिंग करने के बाद मौके से फरार हो गया था 

Winter Session 2023: बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ हो कार्रवाई

विपक्षी दलों की यह भी मांग है कि लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने वाले व्यक्ति को पास दिलाने के लिए अनुशंसा करने वाले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की जाए

Winter Session 2023 Live: संसद पर हमले का मुख्य आरोपी ललित झा गिरफ्तार

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना के मुख्य आरोपी ललित झा को बृहस्पतिवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि झा एक व्यक्ति के साथ राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पुलिस थाने पहुंचा, जहां उसे विशेष प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया.

बैकग्राउंड

Parliament Winter Session 2023 Live: सुरक्षा में सुरक्षा चूक की घटना के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को संसद भवन के अंदर और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े कदम उठाए गए और पुलिस तथा संसद सुरक्षा कर्मचारियों ने परिसर में प्रवेश करने वालों की गहन जांच की. संसद परिसर से कुछ ही मीटर की दूरी पर परिवहन भवन के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने किसी को भी बैरिकेड से आगे जाने की इजाजत तब तक नहीं दी, जब तक कि उन्होंने उनके पहचान पत्र की जांच नहीं कर ली.


कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात के आदिवासी क्षेत्र डांग से आए विद्यार्थियों के एक बड़े समूह ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. कृषि भवन के पास तैनात सुरक्षा कर्मियों ने दो पहिया सवारों को रोका और उनके पहचान पत्र आदि देखने के बाद ही उन्हें जाने दिया. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को ‘मकर द्वार’ से संसद के नए भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. संगमा अपनी कार से उतरे और इमारत में प्रवेश करने के लिए ‘शार्दुल द्वार’ की ओर चले गए.


संसद के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, मंत्रियों के निजी सचिवों और अन्य कर्मचारियों सहित मंत्रालय के अधिकारियों को मकर द्वार से संसद में प्रवेश करने से रोक दिया गया क्योंकि यह सिर्फ सांसदों के प्रवेश के लिए है. उन्हें शार्दुल द्वार से भवन में प्रवेश करने के लिए कहा गया है. नए संसद भवन के मकर द्वार को सांसदों को छोड़कर सभी के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. मीडिया कर्मियों को पुराने संसद भवन के गेट नंबर 12 के पास लॉन में भेज दिया गया.


विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर बृहस्पतिवार को एक बैठक की और सरकार से आग्रह किया कि इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह विस्तृत बयान दें तथा दोनों सदनों में इस विषय पर चर्चा कराई जाए

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.