Uttar Pradesh News : 5 दिसंबर से यूपी का शीतकालीन शत्र, योगी कैबिनेट ने सोलर योजना समेत कई अहम प्रस्ताव किए पास
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए हैं.
![Uttar Pradesh News : 5 दिसंबर से यूपी का शीतकालीन शत्र, योगी कैबिनेट ने सोलर योजना समेत कई अहम प्रस्ताव किए पास Winter war will start from December 5 Yogi cabinet passed many important proposals including solar scheme ann Uttar Pradesh News : 5 दिसंबर से यूपी का शीतकालीन शत्र, योगी कैबिनेट ने सोलर योजना समेत कई अहम प्रस्ताव किए पास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/32d4be012a9c03c5ee28be54c48f44681668595720708398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की अध्यक्षता में आज (16 नवंबर) को कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से तीन दिवसीय सत्र बुलाने समेत कुल 12 प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. कैबिनेट मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा हुई कि इस साल का बजट कैसा होगा. इस बैठक में दो निजी विश्वविद्यालय के स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली. इसके तहत HRIT विश्वविद्यालय, गाजियाबाद और महावीर विश्वविद्यालय मेरठ को आशय पत्र जारी करने की मंजूरी मिली.
पर्यटन , शिक्षा समेत किन 12 प्रस्ताव पर लगी मुहर
● निजी क्षेत्र में महावीर यूनिवर्सिटी, मेरठ, की स्थापना के लिए आशय पत्र जारी किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास.
● अतिरिक्त ऊर्जा सौर विभाग - सौर ऊर्जा नीति 2022 को भी मंजूरी.
● पर्यटन विभाग- उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति- 2022 के प्रचार- प्रसार के संबंध में मंजूरी.
● चिकित्सा विभाग - संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ (SGPGIMS) के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में 12 अतिरिक्त बेड बढ़ाने का प्रस्ताव पास.
● न्याय विभाग - हाई कोर्ट के लिए 135 लॉ क्लर्क ( ट्रेनी) का कार्यकाल अधिकतम दो वर्ष किए जाने का प्रस्ताव पारित.
● गृह विभाग (पुलिस)- मॉडल फायर एंड इमरजेंसी सर्विस बिल, 2019 मंजूर.
● रामपुर में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के स्पॉट पुलिस कमांडो हब स्थापित करने के लिए भूमि आवंटन प्रस्ताव पारित.
● सहारनपुर में आतंकवाद निरोधक दस्ता ( एटीएस) के स्पॉट कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के लिए सिंचाई विभाग से भूमि लेने का प्रस्ताव पास.
● संसदीय कार्य विभाग राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों के आगामी सत्र का आह्वान.
● आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग- उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी जनता सेवा नीति 2023 निर्गत किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास.
● आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक निर्माण नीति 2020 के संशोधन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)