अहमदाबाद: गुजरात के अरवल्ली जिले के रामगढ़ी गांव में एक महिला को उसके ही परिवार ने डायन होने के शक में ज़िंदा जला दिया. डायन होने का आरोप लगाकर महिला के भतीजे ने उनके ऊपर मिट्टी का तेल छिड़का और ज़िंदा जला दिया.


रामगढ़ी गांव के कुबेर भाई परमार और उनकी पत्नी शांता बेन सोने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन उसी वक्त कुबेर भाई के भतीजा बाबू हीरा परमार, कोदर हीरा परमार और उनकी पत्नी ज्योत्सना बेन परमार वहां पहुंच गए और शांता बेन को गाली देने लगे. उन्होंने आरोप लगाता कि शांता ने उनके लड़के पर काला जादू करके उसे पागल बना दिया. उन्होंने आगे कहा कि शांताबेन डायन हैं.


गाली गलौज का विरोध होने पर तीनों अपने घर वापस जाकर वहां से गालियां देने लगे जिसका विरोध करने पहुंचीं शांताबेन के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर उन्हें ज़िंदा जला दिया गया. पूरे शरीर में आग लगने की वजह से शांता बेन घर तरफ भागीं, जहां पर आस-पड़ोस वालों ने इकट्ठा होकर आग बुझाई और तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन वहां पहुंचने से पहले उनके शरीर का 50% हिस्सा जल चुका था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.