एक्सप्लोरर
Advertisement
एलजी अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरु, पढें बड़ी बातें
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र एलजी के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. दिल्ली के एलजी अनिल बैजल का विधानसभा के सदस्यों ने मेज थपथपा कर स्वागत किया. एलजी अनिल बैजल ने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
एलजी अनिल बैजल के अभिभाषण के कुछ मुख्य बिंदु 1. शिक्षा के क्षेत्र में साल 2016-17 में 5 नए स्कूल खुले. 20 में 14 स्कूल बन कर तैयार, 8000 अतिरिक्त कमरों का निर्माण जारी. चुनौती 2018, रीडिंग अभियान, पेरेंट्स-टीचर मीटिंग, समर कैंप, निजी स्कूलों की फीस वृद्धि पर रोकथाम अहम उपलब्धियां. 2. स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक 103 मोहल्ला क्लिनिक बने, अगले छः माह में हजार क्लिनिक बनाने का लक्ष्य. दिल्लीवालों के लिए अस्पतालों में जाँच फ्री. 110 नए ऐम्बुलेंस चालू हुए. 3. पेंशन में इजाफा हुआ. वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन में 1000 रुपए की वृद्धि; पात्रता आय सीमा एक लाख करने का निर्णय. 4. न्यूनतम मजदूरी बढ़ी. अकुशल के लिए 13 हजार 350 रुपये, अर्धकुशल के लिए 14 हजार 698 रुपये और कुशल के लिए 16 हजार 182 रुपये प्रतिमाह बढ़ाया गया. 5. सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को पुरस्कार. 6. GDP और विकास दर: साल 2014-15 के GDP 4,94,460 करोड़ रुपये से बढ़ कर साल 2015-16 में GDP 5,58,745 करोड़ हुआ. यानि सकल घरेलू उत्पाद में 13% का इजाफा दर्ज किया गया. 2015-16 में दिल्ली का विकास दर 8.34% रहा, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 7.6% रहा. 7. प्रतिव्यक्ति आय: प्रतिव्यक्ति आय 2015-16 में 2,80,142 रुपए रही जो राष्ट्रीय औसत 93,293 से तीन गुणा ज्यादा है. 8. मेट्रो: दिल्ली मेट्रो का मौजूदा नेटवर्क 189 किमी है. जून 2017 में तीसरा चरण पूरा होने के बाद कुल नेटवर्क 330 किमी हो जाएगा. चौथे चरण का कार्य 2021 तक पूरा होगा. 9. 20 हजार लीटर पानी मुफ्त, बिजली में 400 यूनिट तक 50% सब्सिडी की सुविधा जारी. 30 नवम्बर 2015 तक के पानी के बकाए बिल माफ किए गए. अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए मंत्री कपिल मिश्रा ने नए एलजी की तारीफ की. वहीं अपनी सरकार के विकास कार्यों को "केजरीवाल मॉडल" बताते हुए पीठ थपथपाई. केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार ने 2 सालों में जितना काम किया उतना बीजेपी की सरकारों ने अपने राज्यों ने 10-15 सालों में नहीं किया.वहीं नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अभिभाषण में ना तो विकास का एक शब्द था ना ही भविष्य को लेकर कोई विजन.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
शिवाजी सरकार
Opinion