राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू, एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस वाला शहर बना
सरकारें अपनी तरफ से तरह-तरह की पाबंदियां लगाकर संक्रमण की चेन तोड़ने की कोशिशें कर रही है. लेकिन जब तक दिल्ली वासी इस बीमारी के खतरें को नहीं समझेंगे तब तक कुछ नहीं होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन करने से कोरोना की रफ्तार जरूर कम होती है लेकिन लॉकडाउन हटाने पर फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगते हैं. अगर हेल्थ सिस्टम चरमरा जाता है, तब तक हम लॉकडाउन के बारे में नहीं सोचेंगे.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली भयानक तरीके से कोरोना वायरस की चपेट में है. राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,468 नए मामले सामने आए और 81 लोगों की मौत हो गई. यह दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा नए मरीजों का आंकड़ा है.
दिल्ली में 11 अप्रैल को 10 हजार 774 केस 12 अप्रैल को 11 हजार 491 केस जबकि 13 अप्रैल को 13 हजार 468 केस आए हैं. दिल्ली में इससे पहले कभी 10 हजार केस एक दिन में नहीं आए. लेकिन इस बार ना सिर्फ ये लगातार 3 दिन से आ रहे हैं, बल्कि हर दिन बढ़ भी रहे हैं.
इस आंकड़े के बाद दिल्ली महामारी से देश का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर बन गया है. अब तक मुंबई में सबसे ज्यादा 9,986 दैनिक मामले सामने आए हैं. वहीं इसके बाद बेंगलुरु में 6,387, चेन्नई में 2,105 जबकि कोलकाता में 1,271 मामले सर्वाधिक हैं.
केजरीवाल बोले- सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द करे केंद्र
राजधानी दिल्ली में खराब होते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीएसई से बोर्ड परीक्षाओं को टालने की रिक्वेस्ट की है. केजरीवाल ने कहा कि ऐसे माहौल में बोर्ड परीक्षाएं कोरोना के हॉटस्पॉट को बढ़ावा दे सकती हैं. केजरीवाल का कहना है कि केंद्र सरकार को इसके लिए दूसरे विकल्पों तलाशना चाहिए. केजरीवाल ने सचेत किया कि परीक्षाएं आयोजित करने से संक्रमण व्यापक स्तर पर फैल सकता है और परीक्षा केंद्रों में संक्रमण के बड़ी संख्या में मामले सामने आ सकते हैं.
दिल्ली में प्लाज्मा की कमी, लोग आगे आएं- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिये बहुत कम प्लाज्मा उपलब्ध है. उन्होंने संक्रमण से उबर चुके लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की. दिल्ली में 14 अस्पतालों को कोविड-19 अस्पतालों में तब्दील किये जाने के एक दिन बाद केजरीवाल ने कहा कि घुटना बदलने जैसी पहले से तय सर्जरी को दो-तीन महीने टाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि आपातकालीन ऑपरेशन के लिये पर्याप्त सुविधाएं मौजूद हैं.
80 प्रतिशत नए मरीज 10 राज्यों में, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा
देश में एक दिन में सामने आ रहे संक्रमण के नये मामलों में से 80.80 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 1,61,736 नये मामले आए.
इन 10 राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल भी शाामिल है. मंत्रालय ने बताया कि देश में रोजाना के नये मामलों को बढ़ना जारी है. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 51,751 नये मामले सामने आए. इसके बाद 13,604 मामले उत्तर प्रदेश में जबकि छत्तीसगढ़ में 13,576 नये मामले आए हैं.