RRB NTPC Protest: JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मांग- 'खान सर' समेत सभी कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ केस वापस ले रेलवे
RRB NTPC Protest: रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के विरोध में अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) समेत कई छात्र संगठनों ने आज आहूत बिहार बंद बुलाया है.
RRB NTPC Protest: आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर मचे बवाल में छात्रों को भड़काने के आरोप में खान सर समेत कई कोचिंग संस्थानों के 6 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज है. अब नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह ने रेलवे से खान सर समेत सभी कोचिंग संस्थानों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की मांग की है. लल्लन सिंह ने गुस्साए छात्रों से शांति की अपील भी की है. आज छात्रों ने बिहार बंद बुलाया है.
लल्लन सिंह ने क्या कहा?
राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह ने ट्वीट किया, ‘’बिहार-यूपी और अन्य राज्यों में छात्रों का उत्तेजक होना RRB-NTPC परीक्षा प्रक्रिया और परिणाम में गड़बड़ी के विरुद्ध प्रतिक्रिया है. रेलवे भर्ती बोर्ड की गड़बड़ियों को देखने के लिए जांच कमिटी बनाई गई है. छात्रों/उम्मीदवारों के साथ अतिशीघ्र न्याय की उम्मीद करता हूं.’’
2/2 - पटना में खान कोचिंग सहित अन्य कई कोचिंग संस्थान, ऑनलाइन माध्यम से बिहार व देशभर के गरीब व होनहार युवाओं का भविष्य निर्माण करते हैं। रेलवे/पुलिस इनलोगों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों को अविलंब वापस ले। उग्र छात्रों से शांति की अपील करता हूं।
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) January 27, 2022
उग्र छात्रों से शांति की अपील करता हूं- लल्लन सिंह
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘’पटना में खान कोचिंग सहित अन्य कई कोचिंग संस्थान, ऑनलाइन माध्यम से बिहार और देशभर के गरीब-होनहार युवाओं का भविष्य निर्माण करते हैं. रेलवे/पुलिस इनलोगों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों को अविलंब वापस ले. उग्र छात्रों से शांति की अपील करता हूं.’’
अखिल भारतीय छात्र संघ का बिहार बंद आज
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के विरोध में अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) समेत कई छात्र संगठनों ने आज आहूत बिहार बंद बुलाया है, जिसका महागठबंधन में शामिल सभी विपक्षी दलों ने समर्थन किया है.वमहागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस, भाकपा और माकपा ने संयुक्त रूप से ब्यान जारी करके कहा, ‘‘बिहार में देश में सबसे ज्यादा युवा हैं और यहां बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा है. केंद्र और बिहार सरकार द्वारा छात्रों को ठगा जा रहा है. सरकारें उनके लिए नौकरियों का वादा करती रहती है लेकिन जब वे नौकरी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरते हैं तो नीतीश कुमार सरकार उन पर लाठियां बरसाती है.’’