नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने ग्राहकों पर 5000 रुपये से अधिक के पुराने नोटों को जमा करने पर लगाई गयी पाबंदी को वापस लेने के रिजर्व बैंक के फैसले को सबसे बड़ा मजाक करार दिया और मांग की कि पीएम मोदी को रोजाना उतार-चढ़ाव के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.


आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक का सबसे ताजा आदेश 50 दिन में सरकार का 60वां निर्देश है.


आशुतोष ने कहा, ‘‘यह सबसे बड़ा मजाक है. आरबीआई ने आदेश जारी किया था कि 5000 रपये से ज्यादा नकदी जमा करने पर लोगों से सवाल पूछे जाएंगे, उसके बाद वित्त मंत्री को कहना पड़ा कि जनता को चिंता नहीं करनी चाहिए. लेकिन बैंक अपने ग्राहकों से 5000 रपये से ज्यादा नकदी जमा करने पर अब भी सवाल पूछ रहे हैं.’’


आप नेता ने यह मांग भी की कि मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए.