कांग्रेस ने प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उन बयान को लेकर तंज कसा, जिसमें सीएम ने कहा कि अगर सारी क्षेत्रीय पार्टियां साथ आ जाएं तो बीजेपी को हराना आसान हो जाएगा. ममता के इस बयान पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हर कोई भारतीय राजनीति की सच्चाई जानता है. कांग्रेस के बिना बीजेपी को हराना सिर्फ एक सपना है.


मुंबई में सिविल सोसाइटीज के सदस्यों के साथ ममता ने बैठक की. इस बैठक में ममता बनर्जी ने यह बयान दिया. ममता ने एनसीपी चीफ शरद पवार से भी मुलाकात की. बैठक के बाद ममता ने कहा, देश में जिस तरह की स्थिति देखने को मिल रही है उसे देखते हुए स्ट्रांग विपक्ष बनाने की जरूरत है. इसलिए मैं सीएम उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करना चाहती थी. जो पार्टियां लड़ती हैं उन्हें काम करना चाहिए जो लोग लड़ते नहीं हैं उनको साथ लेकर क्या करें. कांग्रेस का नाम लिए बगैर कांग्रेस पर ममता बनर्जी ने हमला बोला. जब पूछा गया कि क्या शरद पवार को UPA का नेता बनाना चाहिए? इस सवाल के जवाब ममता बनर्जी ने कहा कि UPA फिलहाल अस्तित्व में नहीं है. ममता ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा. बिना नाम लिए उन्होंने कहा, अगर कोई कुछ करते नहीं हैं, विदेश में रहते हैं तो कैसे चलेगा. इसलिए हमें कई दूसरे राज्यों में जाना पड़ा'. 






शरद पवार ने कहा, सीधी बात है कि जो भी बीजेपी के खिलाफ हैं.. वो आएंगे तो हम उसका  स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा आज वेस्ट बंगाल में ममता की जो जीत हुई है वो फील्ड में रहकर ही हुई है. लाखों कार्यकर्ताओं के मेहनत से ही जीत हुई है. हमारी ममता बनर्जी के साथ बातचीत हुई. आज की स्थिति में राष्ट्रीय स्तर पर समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए और सामूहिक नेतृत्व के लिए एक मजबूत विकल्प तैयार करना चाहिए. हम 2024 के आम चुनाव के बारे में भी सोच रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Petrol Rate Cut In Delhi: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल पर 8 रुपये VAT घटाया, जानें अब क्या हो गया नया दाम


Farmers Protest: आंदोलन के कारण मरने वाले किसानों का कोई आंकड़ा नहीं, इसलिए मुआवजा नहीं- केंद्र ने संसद में दिया जवाब