गुजरात में बीजेपी का अनोखा प्लान, चुनाव जीतने के लिए लेगी जादूगरों का सहारा
गुजरात में नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे. चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित होंगे. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं.
नई दिल्ली: चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है. इस महापर्व में लोकतंत्र के अनोखे रंग भी देखने को मिलते हैं. कभी कोई प्रत्याशी नामांकन करने विशेष अंदाज में जाता है तो कोई अपने पसंद के नेता के लिए समर्थन के लिए अनोखा तरीका आजमाता है.
चुनाव में प्रचार के भी कई रंग देखने को मिलते हैं. गुजरात की सत्ताधारी बीजेपी ने चुनाव प्रचार का ऐसा ही अनोखा तरीखा अपनाया है. गुजरात में चुनाव जीतने के लिये बीजेपी अब जादूगरों का सहारा लेगी.
शहरी इलाकों को छोडकर ग्रामीण इलाकों में जादूगरो की 36 टीमें बीजेपी के लिये जादू दिखाकर प्रचार करेंगी. आज शाम 4 बजे अहमदाबाद मीडिया सेन्टर पर जादू के जरिये प्रचार के प्रोजेक्ट को लॉन्च किया जाएगा.
आज गुजरात में अमित शाह गुजरात में पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है. आज गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.