बेंगलुरु: जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय पर हमले का आरोप लगाने वाली महिला हितेशा चंद्राणी ने बेंगलुरू छोड़ दिया है. हितेशा के शहर छोड़ने की बात तब पता चली जब पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय कामराज द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद हितेशा से संपर्क साधा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने कहा कि हमने हितेशा को पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए फोन किया था लेकिन उसने बताया कि वह शहर छोड़ चुकी है और अपनी महाराष्ट्र में अपनी आंटी के घर पर है. बता दें सोमवार को ही डिलीवरी ब्वॉय कामराज की शिकायत पर हितेशा चंद्राणी के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
पुलिस का कहना है कि हितेशा को वापस लौटने पर अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा गया है अगर वह पुलिस के सामने पेश नहीं होती है तो उसे गिरफ्तारी किया जाएगा.
डिलीवरी ब्यॉय ने लगाया हितेशा पर मारपीट का आरोप
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय की शिकायत पर हितेशा चंद्राणी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी के अनुसार डिलीवरी ब्वॉय कामराज ने कहा था कि उल्टा हितेशा ने ही नौ मार्च को उसे चप्पलों से मारा था और गालियां दी थीं.
बता दें हितेशा ने आरोप लगाया था कि डिलीवरी ब्वॉय ने खाना देर से पहुंचाने की शिकायत पर उस पर हमला किया था. इस बीच, हितेशा ने टि्वटर से अपना वह वीडियो हटा दिया जिसके आधार पर पुलिस ने 10 मार्च को कामराज को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें:
Zomato Bengaluru Case: डिलीवरी बॉय का दावा- महिला ने खुद को अपनी ही अंगूठी से मारी थी चोट