Scorpion Stings Woman Passenger In Flight: नागपुर से मुंबई जा रही एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में सवार एक महिला यात्री को बिच्छू (Scorpion) ने डंक मार दिया. एअर इंडिया ने 23 अप्रैल को हुई घटना की पुष्टि करते हुए शनिवार (6 मई) को कहा कि यात्री का इलाज किया गया और अब वह खतरे से बाहर है. जब AI 630 विमान उड़ान भर रहा था, तभी उसे बिच्छू ने डंक मार दिया था.
क्रू मेंबर्स ने मुंबई एयरपोर्ट को अलर्ट किया और महिला को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाया गया. एअरलाइन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि हवाईअड्डे पर उतरने के बाद यात्री को एक डॉक्टर ने देखा और बाद में अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. एअर इंडिया ने बताया कि डिस्चार्ज होने तक अधिकारी महिला के साथ बने रहे. विमान की टेक्निकल टीम ने पूरी छानबीन की है. उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी.
एअर इंडिया ने क्या कहा?
एअर इंडिया ने कहा कि हमारी उड़ान संख्या एआई-630 पर 23 अप्रैल, 2023 को एक यात्री को बिच्छू के काटने की अत्यंत दुर्लभ और दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई थी. एअरलाइन के अनुसार इसके बाद प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान का पूरा निरीक्षण करने पर बिच्छू पाया गया. इसके बाद कीट नियंत्रण की उचित प्रक्रिया की गई.
पहले विमान में मिला था सांप
एअर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना के बाद एअर इंडिया ने कैटरिंग विभाग से धुलाई सेवाएं मुहैया कराने वालों को यह सलाह देने को कहा कि वे इस बात की जांच करें कि कहीं उनके यहां कीट तो नहीं फैल रहे और यदि जरूरी हो तो कीट नियंत्रण करें. इससे पहले भी विमान में रेपटाइल पाए जाने के मामले सामने आए हैं. पिछले साल दिसंबर में दुबई हवाईअड्डे पर उतरने के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में एक सांप मिला था.