मुंबई में महिला ने बेटी के साथ खुद को जलाया, दोनों की मौत
अधिकारी ने कहा कि मां और बेटी ने सोमवार दोपहर अंधेरी (वेस्ट) के डीएन नगर में अपने अपार्टमेंट में आत्मदाह किया और यह मामला तब सामने आया जब पड़ोसियों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी.
![मुंबई में महिला ने बेटी के साथ खुद को जलाया, दोनों की मौत woman commits self immolation with her daughter both die Mumbai maharashtra मुंबई में महिला ने बेटी के साथ खुद को जलाया, दोनों की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/16094121/sucide.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र अंधेरी में 55 वर्षीय एक महिला ने अपने घर में अपनी बेटी के साथ आग लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खुदकुशी करने वाली महिला अस्मिता गुप्ता बॉलीवुड फिल्मकार संतोष गुप्ता की पत्नी थीं.
अधिकारी ने कहा कि मां और बेटी ने सोमवार दोपहर अंधेरी (वेस्ट) के डीएन नगर में अपने अपार्टमेंट में आत्मदाह किया और यह मामला तब सामने आया जब पड़ोसियों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी.
अधिकारी ने बताया कि दोनों को कूपर अस्पताल ले जाया गया. जहां अस्मिता को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि 70 फीसद तक जल चुकी श्रृष्टि ने मंगलवार को ऐरोली नेशन बर्न्स सेंटर में दम तोड़ दिया.
क्यों उठाया ऐसा कदम?
प्राथमिक जांच के अनुसार अस्मिता ने कथित रूप से इसलिए यह कदम उठाया क्योंकि वह किडनी की बीमारी से लंबे समय से ग्रस्त थीं और उनकी बेटी ने अपनी मां की बीमारी की वजह से आत्महत्या की.
मामले की जांच जारी
डीएन नगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक भरत गायकवाड़ ने कहा, 'हमने इस मामले में दुर्घटनावश मौत की दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की जांच चल रही है.'
यह भी पढ़ें: पत्नी से परेशान पति ने नदी में डूबकर दी जान, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)