हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में महिला कॉन्स्टेबल की हत्या, चालक ने ही सुसाइड प्वाइंट से दिया था गहरी खाई में धक्का
पुलिस ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि महिला की हत्या क्यों की गई. पुलिस ने मृतका के भाई लाल चंद की शिकायत पर थाना रिकांगपिओ में मामला दर्ज कर लिया है.
किन्नौर: जिला किन्नौर के पर्यटन स्थल कल्पा के पास सुसाइड प्वाइंट नामक स्थान पर शनिवार शाम को ढांक से गिरकर जान गंवाने वाली राजस्थान में तैनात महिला पुलिस कर्मी की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. दरअसल पुलिस कर्मी महिला रेखा शर्मा सेल्फी लेते समय ढांक से नही गिरी थीं, बल्कि उसके साथ आए चालक ने ही महिला को ढांक से धक्का देकर गिराया था, जिससे महिला गहरी खाई में जा गिरी थी और उसकी मौत हो गई थी. यही नहीं महिला को मारने की साजिश के पीछे चालक के साथ-साथ उसके पति विनीत शर्मा और देवर कर्णव शर्मा को भी शामिल बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में जांच और पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें कि 37 साल की रेखा शर्मा हरियाणा में सिरसा के अरासीन गांव की रहने वाली थीं. वो राजस्थान के पुलिस स्टेशन अनसवार जिला जलावर में बतौर कॉन्स्टेबल तैनात थीं. रेखा शनिवार को चालक मनविन्द्र सिंह के साथ कल्पा के पास सुसाइड प्वाइंट नामक स्थान पर घूमने गई थी, जहां उसकी हत्या हो गई.
दरअसल हत्या के बाद खुद चालक मनविन्द्र सिंह ने ही पुलिस को सूचना दी. उसने पुलिस से कहा कि रेखा शर्मा सुसाइड प्वाइंट कल्पा में चट्टान से गिर गई हैं, जिसके बाद पुलिस दल और क्यूआरटी और होमगार्ड डिजास्टर की टीमें मौके पर पहुंचीं और सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन शाम को अंधेरा होने के कारण महिला का कुछ पता नही चल पाया. अगले दिन रविवार सुबह सर्च अभियान के दौरान रेस्क्यू टीम द्वारा महिला के शव को लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से निकाला गया था.
किन्नौर के एसपी एसआर राणा ने बताया कि पुलिस ने जब चालक मनविन्द्र सिंह से पूछताछ की तो शुरुआती जांच में पुलिस को उसके आचरण और व्यवहार पर शक हुआ, जिससे चालक से सख्ती से पूछताछ की गई. एसपी ने बताया कि रविवार को क्राइम सीन को रीक्रिएट भी किया गया. एसपी किन्नौर ने कहा कि जब पुलिस द्वारा चालक से अधिक सख्ती से पूछताछ की गई तो, उसने यह कबूल किया कि उसने ही रेखा शर्मा को सुसाइड पॉइंट से धक्का दिया और उसकी हत्या की.
उन्होंने यह भी बताया कि हत्या की इस साजिश में चालक के साथ मृतका का पति विनीत शर्मा और देवर कर्णव शर्मा के शामिल होने का शक है, जिसपर पुलिस द्वारा चालक के साथ-साथ पति और देवर से भी गहनता से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि महिला की हत्या क्यों की गई. पुलिस ने मृतका के भाई लाल चंद की शिकायत पर थाना रिकांगपिओ में मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें:
कोरोना पॉजिटिव हुईं रकुलप्रीत सिंह की अपील- 'मेरे टच में आए सभी लोग कोरोना टेस्ट कराएं'